छत्तीसगढ़

ज्ञानवापी मस्जिद: वहां कोई त्रिशूल नहीं… ज्ञानवापी पर कानूनी हक मुसलमानों का, सीएम योगी के बयान पर शफीकुर्रहमान का दावा

नईदिल्ली : यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने दावा किया है कि मुसलमानों से कोई गलती नहीं हुई और ज्ञानवापी पर कानूनी हक भी उन्हीं का है. उन्होंने आरोप लगाया कि जबरदस्ती ज्ञानवापी को मंदिर बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वहां कोई त्रिशूल नहीं था, न तो ऐसा कुछ मिला है और न ही हम ऐसा मानते हैं.

सोमवार (31 जुलाई) को ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे को लेकर सीएम योगी ने कहा कि अगर ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो उस पर विवाद होगा ही. उनके इसी बयान पर शफीकुर्रहमान की ये प्रतिक्रिया आई है.

शफीकुर्रहमान का दावा, ज्ञानवापी में कोई त्रिशूल नहीं
शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा, “मुसलमानों से कोई गलती नहीं हुई और न ही मुसलमानों ने झगड़े किए. इन्ही लोगों ने छेड़छाड़ करके जबरदस्ती मंदिर कहना शुरू कर दिया लेकिन आज हम अपनी आस्था के हिसाब से मस्जिद मानते है यो इन्हें क्या ऐतराज है.” उन्होंने यह भी दावा किया कि ज्ञानवापी में कोई त्रिशूल नहीं था, हम तो ऐसा नहीं मानते और न ही वहां ऐसा कुछ मिला है. शफीकुर्रहमान ने आगे कहा, “देश के अंदर कानून मौजूद है, लोकतंत्र है देश में सबको हर मजहब वाले को अपने अपने मजहब पर रहने और अपनी बात कहने का हक दिया गया है. दूसरों को भी जीने का मौका दीजिए. उनके साथ इस किस्म का जुल्म ज्यादती करना गलत है.”

सोमवार (31 जुलाई) को ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे को लेकर सीएम योगी ने कहा कि अगर ज्ञानवापी (Gyanvapi) को मस्जिद कहेंगे तो उस पर विवाद होगा ही. उनके इसी बयान पर शफीकुर्रहमान की ये प्रतिक्रिया आई है.

क्या बोले योगी
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि मुस्लिम पक्ष की तरफ से गलती हुई है और ये प्रस्ताव मुस्लिम समाज की तरफ से आना चाहिए. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि ज्ञानवापी के अंदर देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं, जो हिंदुओं ने तो नहीं रखी है. उन्होंने एक और दावा किया कि वहां त्रिशूल भी मौजूद है. इसे लेकर उन्होंने सवाल किया, “मस्जिद के अंदर त्रिशूल क्या कर रहा है. मुझे लगता है कि भगवान ने जिसे दृष्टि दी है वो इसे देखे. ज्ञानवापी में ज्योर्तिलिंग है, देव प्रतिमाएं है. सारी दीवारें चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह कह रही हैं? सरकार इस विवाद का हल निकालने की कोशिश कर रही है. हम इसका समाधान चाहते हैं.”