छत्तीसगढ़

रॉयल लंदन कप के डेब्यू मैच में अजीब तरीके से गिरे पृथ्वी शॉ, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज दौरे और एशियाई खेलों के लिए आईपीएल 2023 सीजन से नजरअंदाज किए जाने पर पृथ्वी शॉ नॉर्थम्पटनशायर में शामिल होने रॉयल लंदन वन डे कप बनने के लिए लंदन गए हैं। ऐसे में शुक्रवार को कप में शॉ का डेब्यू वैसा नहीं रहा जैसा उन्होंने सोचा होगा।

चेल्टनहैम में ग्रुप-बी मुकाबले में ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ मैच में 34 रन की पारी के दौरान पृथ्वी शॉ अनोखे तरीके से आउट हो गए। 279 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉर्थम्पटनशायर की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 10वें ओवर में सिर्फ 30 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे।

इसके बाद शॉ और कप्तान लुईस मैकमैनस ने नॉर्थम्पटनशायर की पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन दोनों के बीच सिर्फ 24 रन की साझेदारी हो सकी। ऐसे में शॉ का आउट होने मैच का चर्चित किस्सा बन गया। दरअसल हुआ यूं कि 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर ग्लॉस्टरशायर की ओर से पॉल वान मीकेरेन गेंदबाजी कर रहे थे।

मीकेरेन ने एक छोटी गेंद फेंकी, जिसे शॉ ने फाइन लेग के ऊपर से बड़ा शॉट लगाने के लिए मारना चाहा, लेकिन वे इसे पूरा करने में सफल नहीं हो पाए। शॉट खेलते वक्त शॉ का संतुलन बिगड़ गया और वे अजीब तरह से जमीन पर गिर पड़े और फिर अनजाने में स्टंप्स पर लात मार दी। इसके चलते शॉ को हिट विकेट के चलते पवेलियन लौटना पड़ा।

शॉ के आउट का वीडियो वायरल-

शॉ के इस तरह गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। शॉ जुलाई 2021 के बाद से भारतीय टीम के लिए नहीं खेले हैं। जर्सी में नहीं दिखे हैं, जब वह श्रीलंका दौरे के लिए दूसरी पंक्ति की भारतीय टीम का हिस्सा थे।

शॉ को घरेलू टी-20 सीरीज के लिए इस साल की शुरुआत में घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन के कारण वापस बुलाया गया था, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में सफल नहीं हो सके। ऐसे में सेलेक्टर्स ने ओपनर के रूप में अपनी पसंद के चलते शुभमन गिल को जगह दी थी।