छत्तीसगढ़

डेब्यू के बाद तिलक वर्मा से चिल्लाकर क्यों बोले ईशान किशन और किस बात का मांगा जवाब? वीडियो में जानें

नईदिल्ली : भारतीय टीम इन दिनों युवा खिलाड़ियों के साथ वेस्टइंडीज़ दौरे पर पांच टी20 मैचों की सीरीज़ खेल रही है. पहले मैच में भारतीय टीम को 4 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी. लेकिन इस मैच के ज़रिए भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा शानदार पारी खेल सभी का ध्यान आकर्षित किया. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ईशान किशन चिल्लाकर तिलक वर्मा से बात करते दिख रहे हैं. 

दरअसल बीसीसीआई के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें तिलक वर्मा और ईशान किशन बात करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में ईशान किशन डेब्यूमैन तिलक वर्मा से कुछ सवाल पूछ रहे हैं. ईशान किशन बाएं हाथ के तिलक वर्मा से कहते हैं, “अगर आपका और कुछ है बोलने का, हमारे पास 2 मिनट है आप बोल सकते हैं.”

तिलक वर्मा इसके जवाब में कहते हैं, “इनके लिए तो मैं यही बोलता हूं कि सपोर्ट करते रहिए.” इस पर ईशान किशन मज़ाकिया अंदाज़ में तिलक वर्मा से चिल्लाकर कहते हैं, “ये सपोर्ट करते रहिए हटाओ, कुछ अच्छा… जैसे कुछ युवाओं के लिए मैसेज जो इंडिया खेलना चहाते हैं. तुम यहां हो, तुमने अपनी मेहनत की.” ईशान किशन आगे चिल्लाकर बोलते हैं, “हमें जवाब चाहिए.” 

इसके बाद ईशान किशन युवा तिलक वर्मा से उनके पसंदीदा गाने के बारे में बात करते हैं. तिलक अपना एक पंसदीदा गाना बताते हैं. फिर ईशान ने बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के खेल के बारे में बात करते हुए कहा, “मैंने आपका खेल देखा. मैं जानता हूं कि आप कैसे प्रेशर से डील करते हैं. आपने अपना नेचुरल गेम खेला, आप इस फॉर्मेट में अच्छा करेंगे और बाकी फॉर्मेट में भी अच्छा करेंगे, जब आपको मौका मिलेगा.”

बता दें कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में तिलक वर्मा बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखाई दिए थे. उन्होंने 22 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 39 रनों की पारी खेली थी. तिलक ने अल्जारी जोसेफ पर लगातार 2 छक्के लगाकर अपने पहले इंटरनेशनल रन बनाए थे.