छत्तीसगढ़

Asia Cup 2023: एशिया कप में ये 4 रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा, एक तो बन सकता है वर्ल्ड रिकॉर्ड

नईदिल्ली : इस बार वनडे फॉर्मेट में एशिया कप का 14वां संस्करण खेला जाएगा. 31 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 में अब एक महीने से भी कम का वक़्त बाकी रहे गया है. एशिया कप के ज़रिए भारतीय टीम घरेलू सरज़मीं पर होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी करेगी. वहीं एशिया कप के ज़रिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चार बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं.

वनडे में पूरे कर सकते हैं 10,000 रन

भारतीय कप्तान अब तक 244 वनडे मैचों की 237 पारियों में 9837 रन बना चुके हैं. उन्होंने 10,000 रन पूरे करने के लिए महज़ 173 रनों की दरकार है, जो वो एशिया कप में हासिल कर सकते हैं. एशिया कप के ज़रिए रोहित शर्मा वनडे में 10,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले 15वें क्रिकेटर बन जाएंगे, जबकि भारत के लिए ऐसा करने वाले वे छठे खिलाड़ी होंगे. अगर एशिया कप में रोहित ने ये आंकड़ा छू लिया तो वनडे में वे विराट कोहली (213 मैच) के बाद सबसे तेज़ 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे. 

एशिया कप में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय

इस बार के टूर्नामेंट के ज़रिए रोहित शर्मा एशिया कप में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं. भारतीय कप्तान को ये आंकड़ा छूने के लिए 255 रनों की दरकार है. वहीं एशिया कप में भारत की ओर से सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने 971 रन बनाए हैं. 

एशिया कप में सबसे ज़्यादा मैच खेलने वाले भारतीय 

एशिया कप में भारत की ओर से सबसे ज़्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 23 मैच खेले. 2008 में पहला एशिया कप खेलने वाले रोहित शर्मा अब तक टूर्नामेंट में 22 मैच खेल चुके हैं. उन्हें दिग्गज तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 2 मैच खेलने की दरकार है. 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के

रोहित शर्मा मौजूदा वक़्त में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. वे अब तक 534 छक्के जड़ चुके हैं. लिस्ट में क्रिस गेल 553 छक्कों के साथ अव्वल नंबर पर हैं. रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज़ के क्रिस गेल को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 20 छक्कों की दरकार है.