बालोद : बालोद जिले में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। खपरी गांव में तालाब गहरीकरण का काम चल रहा था।जिसमें 4 साल का बच्चा खेलने के दौरान गिर गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पूरा मामला बालोद थाना इलाके का है।
खपरी के ग्रामीणों ने बताया कि, कुछ बच्चे तालाब के पास खेल रहे थे जहां पर एक बच्चा खेलते हुए गहरे तालाब में चला गया। जिस तालाब में बच्चा गिरा वहां मनरेगा के जरिए तालाब गहरी करण का काम भी हुआ था। जब बच्चा तालाब में गिरने से डूबा तो उसके साथ खेल रहे बच्चे के बड़े पिताजी के बेटे ने जाकर घरवालों को इसकी जानकारी दी। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
4 साल के मासूम की मौत से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मौके पर पहुंचकर बालोद थाने की टीम ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि, मृतक मासूम का नाम धनंजय पटेल है और पिता का नाम राकेश पटेल है। आगे की कार्रवाई के लिए मासूम के शव को जिला अस्पताल लाया गया है।
मृतक मासूम के पिता राकेश पटेल खेती किसानी और मजदूरी का काम करते हैं। पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। मृतक के पिता राकेश पटेल के दो बच्चे थे जिसमें एक धनंजय पटेल और एक उसकी बहन थी।