छत्तीसगढ़

टेस्ट क्रिकेट पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान, महिला टीम को ज्यादा टेस्ट मैच खेलने चाहिए

नई दिल्ली : टेस्ट क्रिकेट पर जोर देते हुए भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में लंबे प्रारूप खेलने की बात कही है। 2022-25 भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में भारतीय टीम को कुछ ही टेस्ट मैच खेलने हैं।

हरमनप्रीत ने कहा कि इस वर्ष हमें इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के विरुद्ध एक-एक टेस्ट मैच ही खेलना है। मुझे आशा है कि ये दोनों मैच महिला क्रिकेट पर बड़ा प्रभाव डालेंगे और भविष्य में हमें ज्यादा टेस्ट मैच खेलने को मिलेंगे। भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि हमें महिला क्रिकेट में टेस्ट मैचों को वापस लाना होगा क्योंकि ये महिला क्रिकेट के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

एक खिलाड़ी के तौर पर भी मैं ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहती हूं। क्योंकि हम टीवी पर टी-20 की तुलना में टेस्ट मैच देखकर ही बड़े हुए हैं। इस समय काफी टी-20 क्रिकेट खेलना जा रहा है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट ऐसा प्रारूप है, जिसे हर क्रिकेटर खेलना चाहता है।