छत्तीसगढ़

IND vs WI: सूर्यकुमार यादव अपने 51वें मैच में 12वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच बने, विराट के रिकॉर्ड से बस दो कदम दूर

नईदिल्ली : भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में जबरदस्त वापसी की। फिलहाल वेस्टइंडीज सीरीज में 2-1 से आगे है। चौथा टी20 शनिवार को खेला जाएगा। तीसरे मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 159 रन बनाए। जवाब में भारत ने सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की बेहतरीन पारियों की बदौलत 17.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। सूर्या ने 44 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के की मदद से 83 रन की पारी खेली। वहीं, तिलक वर्मा ने 37 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 49 रन बनाए। सूर्या को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

सूर्यकुमार यादव का 12वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

सूर्यकुमार का यह 51वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच है। अब तक वह इस फॉर्मेट में तीन शतक और 14 अर्धशतक लगा चुके हैं। सूर्या का यह टी20 में 12वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड रहा। इस मामले में उन्होंने ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा की बराबरी की। रोहित ने अब तक 148 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 12 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं। सूर्या ने रोहित से लगभग तीन गुना कम मैच खेलकर उनकी बराबरी कर ली है।

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। उन्होंने 115 मैचों में 15 बार यह अवॉर्ड जीता है। वहीं, दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी हैं। उन्होंने 109 मैचों में 14 बार यह सम्मान जीता है।

सूर्यकुमार विराट के रिकॉर्ड से बस दो कदम दूर हैं। खास बात यह है कि सूर्या ने इन सभी से कम मैच खेले हैं। उन्होंने मार्च 14, 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था। इसके बाद से वह इस फॉर्मेट में 12 प्लेयर ऑफ द मैच जीत चुके हैं। उनके डेब्यू से लेकर अब तक किसी ने नौ से ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड नहीं जीते हैं। सूर्या डेब्यू के बाद से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

खिलाड़ीमैचअवॉर्ड
विराट कोहली (IND)11515
मोहम्मद नबी (AFG)10914
सूर्यकुमार यादव (IND)5112
रोहित शर्मा (IND)14812
मोहम्मद रिजवान (PAK)8511
शादाब खान (PAK)9211
शाहीन अफरीदी (PAK)9911
डेविड वॉर्नर (AUS)9911
शाकिब अल हसन (BAN)11711
मोहम्मद हफीज (PAK)11911
क्रिस गेल (WI)7910
मार्टिन गुप्टिल (NZ)12210

मैच के बाद क्या बोले सूर्या?

मैच के बाद सूर्या ने कहा- जब मैं पावरप्ले में बल्लेबाजी के लिए गया तो मेरा क्रीज पर होना वास्तव में महत्वपूर्ण था, टीम मैनेजमेंट भी यही चाहता था। मैंने इन (रैंप और स्कूप्स) स्ट्रोक्स का बहुत अभ्यास किया है और मुझे ऐसा करना पसंद है। मैंने और तिलक ने लंबे समय तक एक साथ बल्लेबाजी (मुंबई इंडियंस) की है, हम दोनों समझते हैं कि एक-दूसरे के बैटिंग स्टाइल कैसी है। तिलक ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला। दूसरे छोर पर उनकी पारी शानदार थी। मेरे दिमाग में यह चल रहा था कि भारत कभी भी लगातार तीन टी20 मैच नहीं हारा है। मुश्किल के वक्त हमने टीम मीटिंग में बात की। हमारे कप्तान ने कहा कि किसी को योगदान देने और मैच जिताने की जरूरत है। मुझे खुशी है कि मैं ऐसा करने में सक्षम था।

तीसरे टी20 में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज के लिए ब्रैंडन किंग ने 42 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली। काइल मेयर्स ने 20 गेंदों में 25 रन, जॉनसन चार्ल्स ने 14 गेंदों में 12 रन और निकलस पूरन ने 12 गेंदों में 20 रन बनाए। इसके बाद कप्तान रोवमन पॉवेल ने 19 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 40 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली और वेस्टइंडीज को 150 के पार पहुंचाया। शिमरोन हेटमायर नौ रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से प्लेइंग-11 में वापसी करने वाले कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। 

वेस्टइंडीज के 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 34 रन तक अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे। यशस्वी जायसवाल एक रन और शुभमन गिल छह रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने तीसरे विकेट के लिए 51 गेंदों में 87 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी। सूर्या 83 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर आउट हुए। वहीं, तिलक 37 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों में एक चौका और एक छक्के की मदद से 20 रन की नाबाद पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।