नईदिल्ली : भारतीय टीम ने तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया. इस मैच में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेली. हालांकि, तिलक वर्मा अपनी फिफ्टी पूरी नहीं कर सके. तिलक वर्मा 37 गेंदों पर 49 रन बनाकर नाबाद रहे. दरअसल, तिलक वर्मा 49 रनों पर खेल रहे थे, जबकि गेंदें भी कई बाकी थी. ऐसा माना जा रहा था कि तिलक वर्मा अपना अर्धशतक पूरा कर लेंगे. लेकिन भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर जीत दिला दी. इस तरह तिलक वर्मा 49 रन बनाकर नाबाद पवैलियन लौटे.
हार्दिक पांड्या के छक्के के बाद फैंस को क्यों याद आए महेन्द्र सिंह धोनी?
बहरहाल, सोशल मीडिया फैंस को हार्दिक पांड्या के छक्के के बाद पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी याद आने लगे. दरअसल, एक बार विराट कोहली 68 रनों पर खेल रहे थे. जबकि टीम इंडिया को जीत के लिए 7 गेंदों पर 1 रन बनाने थे. महेन्द्र सिंह धोनी स्ट्राइक पर थे. लेकिन उस गेंद पर महेन्द्र सिंह धोनी ने शॉट नहीं लगाया, बल्कि डिफेंड किया. दरअसल, महेन्द्र सिंह धोनी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह चाहते थे कि विनिंग रन विराट कोहली बनाए. अगले ओवर में विराट कोहली ने विनिंग शॉट लगाया. यह वाक्या साल 2014 का है. उस मैच में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने थी.
तो हार्दिक पांड्या की वजह से फिफ्टी नहीं बना पाए तिलक वर्मा…
सोशल मीडिया फैंस लगातार महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस का मानना है कि हार्दिक पांड्या को भी महेन्द्र सिंह धोनी की तरह बड़ा दिल दिखाना चाहिए था. अगर हार्दिक पांड्या चाहते तो तिलक वर्मा अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक बना सकते थे, क्योंकि गेंद की भी कमी नहीं थी, लेकिन हार्दिक पांड्या ने ऐसा नहीं किया. बहरहाल, सोशल मीडिया फैंस लगातार बतौर कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या की तुलना कर रहे हैं.