छत्तीसगढ़

बिलासपुर : 12 ट्रेनें फिर कैंसिल, मेंटेनेंस के चलते रेलवे ने लिया फैसला, 16 से 23 अगस्त तक नहीं चलेंगी गाड़ियां

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल करने का सिलसिला नहीं थम रहा है। रेलवे ने एक बार फिर ट्रैकों की सुरक्षा व रखरखाव के बहाने 12 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। बताया गया है कि 16 से 23 अगस्त तक सुधार कार्यों के चलते कुछ गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा।

रेल प्रशासन की ओर से इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट और बारिश में ट्रैकों के रखरखाव के बहाने पिछले एक महीने से ज्यादा समय से यात्री ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला चल रहा है, जिसके कारण यात्रियों को लगातार परेशानी हो रही है। खास कर ट्रेनों में रोजाना आना-जाना करने वाले यात्री ज्यादा परेशान हैं। इससे पहले रेलवे ने रांजनांदगांव रेल खंड में इंटरलॉकिंग के चलते छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से होकर महाराष्ट्र जाने वाली 17 गाड़ियों को कैंसिल कर दिया था।

17 से 19 जुलाई तक कैंसिल थी गाड़ियां
इससे पहले रेलवे प्रशासन ने विकास कार्य के बहाने दुर्ग-भिलाई नगर के बीच ओवरब्रिज पर 17 और 19 जुलाई को गर्डर लॉन्चिंग का काम किया था, जिसके कारण मेगा ब्लॉक किया गया था। इस दौरान इस रूट की 9 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था। वहीं कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने की व्यवस्था की थी।

20 ट्रेनें पहले से ही है रद्द
सक्ती स्टेशन हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर है। यहां नागपुर से बिलासपुर और झारसुगुड़ा तक चौथी लाइन बिछाने का काम चल रहा है। इनमें से कुछ सेक्शन में चौथी लाइन का काम पूरा हो गया है। अब चौथी लाइन को सक्ती रेलवे स्टेशन से जोड़ने और रिमॉडलिंग की तैयारी चल रही है। इस काम को पूरा करने के लिए सक्ती स्टेशन में 10 से 22 अगस्त तक नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा, जिसके कारण इस रूट में 9 से 23 अगस्त तक 20 ट्रेनों को रद्द किया गया है।

रद्द होने वाली गाडियां

  • 16 से 22 अगस्त तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 17 से 23 अगस्त तक गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 16 से 22 अगस्त तक बिलासपुर एवं शहडोल चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 16 से 22 अगस्त तक रायपुर चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 17 से 23 अगस्त तक डोगरगढ़ चलने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 16 से 22 अगस्त तक रायपुर एवं दुर्ग चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 16 से 22 अगस्त तक गोंदिया एवं कटंगी चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 16 से 22 अगस्त तक गोंदिया चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 17 से 23 अगस्त तक कटंगी चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।