बिलासपुर। बिलासपुर में एक युवक का 50 फीट ऊंचे हाईटेंशन टॉवर पर चढ़कर हंगामा मचाने का वीडियो सामने आया है। शनिवार देर रात 2 बजे घर पर सो रहा युवक बाहर निकलकर टॉवर पर चढ़ गया। करीब चार घंटे तक यह खतरनाक ड्रामा चलता रहा। दूसरे दिन सुबह बिजली सप्लाई बंद कराने के बाद पुलिस की मदद से लोगों ने रस्सी से बांधकर उसे नीचे उतारा। घटना बीते रविवार की सुबह की है।
जब लोगों ने उसे टॉवर पर चढ़े देखा, तब इसकी जानकारी उसके परिजन को दी। उसकी हरकतों से हैरान रिश्तेदार दौड़कर टॉवर के पास पहुंचे और उसे नीचे उतरने के लिए चिल्लाते रहे। लेकिन, वह और ऊपर पहुंच गया।
चार घंटे तक चला ड्रामा, परेशान रहे लोग
इस घटना के बाद रात में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। खबर मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंच गई थी। करीब चार घंटे तक युवक का खतरनाक ड्रामा चलता रहा। लोग जितना मना करते उतना ही वह बिजली तार के करीब जाने की कोशिश करता रहा। आखिरकार, पुलिस की मदद से बिजली सप्लाई बंद कराने के बाद लोग ऊपर टॉवर पर चढ़े और युवक को नीचे उतारा, तब जाकर परिजन के साथ ही पुलिस ने राहत की सांस ली।
भरनी पॉवर ग्रिड से बंद कराया लाइन फिर युवक को उतारा
पुलिसकर्मियों ने छतौना सब स्टेशन के बिजली कर्मियों को बुलाया। उन्होंने ट्रांसमिशन लाइन होने की बात कहते हुए आने से ही मना कर दिया। इस घटना की जानकारी हेडक्वार्टर डीएसपी सीडी लहरे को दी गई, तब वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। फिर रतनपुर और कोनी पुलिस को जानकारी देकर भरनी स्थित पावर ग्रिड से बिजली सप्लाई बंद कराया। वहां से टीम बुलाकर रविवार की सुबह टॉवर में रस्सी बांधकर युवक को किसी तरह नीचे उतारा जा सका।
पहले भी घर की छत से कूद गया था युवक
एएसआई बीआर साहू ने बताया कि युवक अपने चाचा के ससुराल परिजन के साथ आया था। बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, जिसके कारण वह पहले भी आत्महत्या की कोशिश में अपने घर की छत से कूद गया था। हालांकि, इस घटना में उसे कुछ नहीं हुआ।
रात 3 बजे सूचना, पावर ग्रिड के कर्मी सुबह 6 बजे पहुंचे
युवक ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़ने के बाद लाइन के नजदीक जाकर बैठ गया था। लाइन चालू होने के कारण करंट से उसके जलने और जान जाने का खतरा था। इसे देखते हुए डीएसपी सीडी लहरे वहां पहुंच गए। उन्होंने भरनी पॉवर ग्रिड को रात 3 बजे इसकी सूचना दी। लेकिन, जानकारी मिलने के बाद टीम सुबह साढ़े 6 बजे मौके पर पहुंची।
पुलिस और बिजली कर्मचारियों की मदद से रस्सी बांधकर युवक को नीचे उतारा गया।
घटना का खतरा वीडियो आया सामने
दो दिन पहले हुई इस खतरनाक खेल का वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक हाईटेंशन ट्रांसमिशन टॉवर में टॉप पर चढ़ कर बैठा नजर आ रहा है। बिजली विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने के बाद रस्सा बांधकर युवक को नीचे उतारा गया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।