नईदिल्ली : भारतीय दिग्गज विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 बरस पूरे कर चुके हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. हालांकि, इससे पहले विराट कोहली अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कप्तान थे. बहरहाल, विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे करने पर आईसीसी ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में विराट कोहली के तकरीबन 15 सालों के सफर को दिखाया गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो…
आईसीसी के वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया. इसके बाद वर्ल्ड कप 2011, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013, वर्ल्ड कप 2015 और वर्ल्ड कप 2019 जैसे अहम लम्हों को दिखाया गया है. साथ ही इस वीडियो में विराट कोहली के क्लासिकल कवर ड्राइव का शानदार कलेक्शन है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ऐसा रहा है विराट कोहली का करियर
विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 111 टेस्ट मैच खेले. इसके अलावा विराट कोहली ने 275 वनडे मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. जबकि विराट कोहली 115 टी20 मैचों में टीम इंडिया की जर्सी में दिखे हैं. साथ ही विराट कोहली आईपीएल के 237 मुकाबले खेल चुके हैं. आईपीएल में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करते हैं. विराट कोहली ने टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में क्रमशः 29, 46 और 1 शतक बनाया है. आईपीएल में विराट कोहली के नाम 7 शतक दर्ज है.