चंडीगढ़ : सिरसा के डेरा सच्चा सौदा स्थित राम रहीम के निवास को गिराकर वहां पर हनीप्रीत कलशनुमा महल बनवा रही हैं। मगर इसके खिलाफ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में इसे हिंदू भावनाओं के खिलाफ बताया गया और इस पर रोक लगाने की मांग की गई है।
याचिका दाखिल करते हुए दिल्ली निवासी संजीव झा ने हाईकोर्ट को बताया कि राम रहीम को दोषी करार देने के बाद पंचकूला में हुई हिंसा मामले में दर्ज एफआईआर में राम रहीम के निवास का जिक्र है।
यह निवास स्थान जांच के लिहाज से बेहद अहम है और जांच को प्रभावित करने के लिए अब इसे गिराकर हनीप्रीत यहां पर अपने लिए महल बनवाना चाहती हैं। एफआईआर के अनुसार राम रहीम के निवास स्थान पर ही हिंसा की साजिश रची गई थी और उस बैठक की अध्यक्षता हनीप्रीत ने की थी।
इस महल को कलश का रूप देने का निर्णय लिया गया है, जो हिंदुओं की भावनाओं के लिहाज से बहुत अहम होता है। इस कलश रूपी महल में वह खुद रहना चाहती हैं। याची ने कहा कि निवास स्थान में शयन कक्ष से लेकर शौचालय तक होता है और इन सबको कलश के बीच बनाना हिंदुओं की भावनाओं के खिलाफ है। इसकी इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।