छत्तीसगढ़

कोरबा: भाजपा ने दिया धरना, विधायक को याद दिलाया चुनावी वादे; लखन देवांगन ने कहा- ‘कांग्रेस सरकार ने किया गरीबों के साथ छलावा’

कोरबा। भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा द्वारा पट्टा अधिकार व प्रधानमंत्री आवास एवं स्थानीय विधायक की जन विरोधी नीति को लेकर घंटाघर चौक पर एक दिवसीय धरना -प्रदर्शन किया गया एवं महारैली के साथ कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा गया।

कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने प्रदेश की भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। कोरबा से घोषित भाजपा प्रत्याशी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन ने कहा कि पिछले चुनाव के पूर्व कांग्रेस द्वारा घोषणा पत्र में पट्टा देने का वादा किया गया था। कांग्रेस के विधायक ने झोपड़पट्टी व झुग्गी- झोपड़ी में रहने वाले गरीब मजदूरों को पट्टा देने का वादा किया था लेकिन आज तक किसी को पट्टा नहीं मिला। पिछले 15 सालों से कोरबा के गरीब मजदूरों के साथ घोर अन्याय व शोषण हुआ है। स्थानीय विधायक एवं उनकी सरकार ने केवल कमीशन खोरी घोटाला व भ्रष्टाचार किया। इनके कई अधिकारी जेल में हैं। कोरबा में चारों ओर राखड़ और धूल उड़ रही है। सड़कों की दुर्दशा से जनता त्रस्त है। कोरबा की जनता कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति चाहती है।मेरे महापौर रहते पूर्व में किए गए कार्य को क्षेत्र की जनता आज भी याद करती है।

पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर ने कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है। चोरी, डकैती, रंगदारी, लूट और खुलेआम गुंडागर्दी कांग्रेस के संरक्षण में हो रहा है। क्षेत्र की जनता सब समझती है और बदलाव चाहती है।

पूर्व महापौर जोगेश लांबा ने कहा कि भूपेश सरकार ने 16 लाख आवास को रोक कर गरीबों का शोषण किया है। निगम क्षेत्र में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है। कार्यक्रम को झुग्गी झोपड़ी के प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित, कोरबा जिलाध्यक्ष राजीव सिंह, गोपाल मोदी, हीतानंद अग्रवाल, लक्ष्मण श्रीवास ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर केदारनाथ अग्रवाल, प्रफुल्ल तिवारी, अजय विश्वकर्मा, परविंदर सिंह, शिव बालक सिंह, नरेंद्र देवांगन, दीपक जायसवाल, यासीन खान, रितु चौरसिया, मनोज यादव, संजय कुर्मवंशी, पार्षद चंद्रलोक सिंह, गोलू पांडे, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।