छत्तीसगढ़

नूंह की सीमाएं सील: कल निकलेगी ब्रजमंडल यात्रा, स्कूल-कॉलेज और बैंक बंद; बढ़ाई गई नल्हड़ मंदिर की सुरक्षा

नूंह। विश्व हिंदू परिषद की ओर से सोमवार को ब्रजमंडल यात्रा निकालने के एलान के बाद प्रशासन अलर्ट है। जिले की सीमाओं को सील कर गहन चेकिंग के बाद ही वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है। रविवार को सभी कस्बों में फ्लैग मार्च भी निकाला गया। सभी अधिकारी व कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। खुफिया तंत्र जिले में हो रही हर गतिविधि पर रखे हुए हैं। प्रशासन ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की संख्या भी बढ़ा दी है। डीसी ने कहा है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, गांवों की शांति कमेटी से अपील की गई है कि वे अफवाह न फैलने दें और लोगों को समझाकर घर पर ही रहने को कहें।

प्रशासन ने सभी स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों की छुट्टी कर दी है। साथ ही, बैंक व एटीएम बूथ बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर नल्हड़ मंदिर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसी भी संदिग्ध से पुलिस पूछताछ करने के बाद ही जाने दे रही है। 

पुलिस ने यूपी, राजस्थान की सीमाओं के अलावा पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, तिजारा व भरतपुर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने के लिए बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजारनिया ने बताया कि कोई भी व्यक्ति धारा-144 का उल्लंघन न करे। प्रशासन ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगा। कुछ लोग माहौल खराब करना चाहते हैं, ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। 

वहीं, हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने शनिवार को कहा था कि प्रशासन ने 3 से 7 सितंबर तक नूंह में होने वाली जी-20 शेरपा समूह की बैठक और 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यात्रा की अनुमति देने से इन्कार किया है।

गुरुग्राम में पोस्टर लगाकर झुग्गियों में आग लगाने की धमकी
सेक्टर-69 में बसी झुग्गियों के बाहर पोस्टर लगाकर खाली करने और आग लगाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

यात्रा की अनुमति नहीं: मनोहर
नूंह हिंसा का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को पंचकूला में कहा कि यात्रा के लिए अनुमति नहीं दी गई है। लोग केवल जलाभिषेषक के लिए क्षेत्र के मंदिरों में जा सकते हैं। कानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।

1900 पुलिस जवान और अर्द्धसैनिक बलों की 24 कंपनियां तैनात
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) ममता सिंह ने रविवार को कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इंतजाम किए गए हैं। नूंह में पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, हरियाणा पुलिस के 1,900 जवान और अर्द्धसैनिक बलों की 24 कंपनियां तैनात की गई हैं। अंतरराज्यीय और अंतरजिला सीमाओं पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। केएमपी एक्सप्रेसवे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर यातायात जारी रहेगा। 28 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट बंद रहेगा।

डीजीपी ने पड़ोसी राज्यों से की ऑनलाइन बैठक
डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने सीमावर्ती राज्यों पंजाब, दिल्ली, यूपी, राजस्थान और चंडीगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक की अध्यक्षता की और किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए समन्वित प्रयासों का आह्वान किया।

डीएलएड की परीक्षा स्थगित
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि नूंह की 28 अगस्त को होने वाली डीएलएड प्रथम वर्ष परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। शेष दिनों की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित तिथि पत्र अनुसार संचालित होंगी। नूंह में धारा-144 लागू होने व संवेदनशील हालातों को देखते हुए परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। यह परीक्षा 4 सितंबर को पूर्व निर्धारित समय पर संचालित होगी।