छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : विधानसभा चुनाव से पहले 1 करोड़ कैश के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, जानिए कहां ले जा रहे थे रकम ?

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा से बड़ी खबर है. विधानसभा चुनाव से पहले नोटों के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. कवर्धा के चिल्फी थाना चेक पोस्ट पर एक करोड़ कैश के साथ चार‌ संदिग्ध गिरफ्तार किए गए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी कैश को फरीदाबाद से ओडिशा ले जा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर चिल्फी चेक पोस्ट पर आरोपी धरे गए. एक करोड़ कैश का कोई दस्तावेज संदिग्धों के पास मौजूद नहीं थे.

बता दें कि चेक पोस्ट में तैनात पुलिस जवानों की मेहनत और सजगता के कारण शातिरों के मनसूबे पर पानी फिरा. पुलिस जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जल्द खुलासा हो सकता है.

कौन कौन हैं आरोपी ?

निशांत वैद्य हरियाणा, राहुल रावत हरियाणा, नरेंद्र कुमार सहाय दिल्ली और विपिन सिंह दिल्ली समेत कुल 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.