छत्तीसगढ़

शादी की मन्‍नत पूरी नहीं हुई तो शिवलिंग ही चुरा लिया, कौशांबी के इस शख्‍स की हो रही खूब चर्चा

प्रयागराजः प्रयागराज से 75 किलोमीटर दूर कौशांबी जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। कुम्हियावां बाजार निवासी 27 साल के एक युवक छोटू ने पूरे सावन के महीने में भैरो बाबा मंदिर में अपनी हाजिरी लगाई। वह अपनी शादी कराने के लिए भगवान शिव से मन्‍नत मानता रहा। हर दिन सुबह और शाम को वह पूरे विधि विधान से शिवलिंग की पूजा अर्चना करता रहा। पूरा सावन का महीना बीत गया पर उसकी मन्‍नत पूरी नहीं हुई। इससे आहत होकर छोटू ने शिवलिंग को ही चुरा लिया। गांव के कुछ लोग सुबह मंदिर पहुंचे तो शिवलिंग गायब देखकर उनके होश उड़ गए।

पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि इस काम में छोटू का हाथ है। छोटू ने पूछताछ में शिवलिंग चोरी कर मंदिर के बाहर छिपाने की बात स्‍वीकार कर ली है। पुलिस ने शिवलिंग को दोबारा मंदिर में स्‍थापित करवा दिया है। पुलिस का कहना है कि बातचीत से ऐसा लगा कि आरोपी युवक मानसिक रूप से बीमार है। उसकी नीयत चोरी की नहीं थी बल्कि शादी की मन्‍नत पूरी न होने की वजह से उसने यह काम किया। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है। कुम्हियावां बाजार की यह घटना आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बन गई है। लोग चटखारे लेकर इस चोरी के बारे में बातें कर रहे हैं। युवक छोटू ने शिवलिंग को मंदिर के बाहर बांस और पत्‍तों की मदद से ढंक कर छिपा दिया था।