छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : टीचर्स-डे के दिन प्रिसिंपल को हटाने की मांग, छात्रों ने स्कूल के गेट में ताला जड़कर की नारेबाजी, कहा- टीसी देने की धमकी देतीं हैं

रायपुर : रायपुर में टीचर्स-डे के दिन ही प्रिंसिपल को हटाने के लिए छात्रों ने प्रदर्शन कर दिया। बरौदा गांव का के गवर्नमेंट हाई स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का आरोप है कि प्रिसिंपल ममता सिंह बेवजह छात्रों को परेशान करती हैं और टीसी देने की धमकी देती हैं।

ममता सिंह को हटाने की मांग को लेकर स्कूल के सारे छात्र लामबंद हो गए। यहां स्कूल खुलने से पहले गेट में ताला जड़कर छात्र-छात्राओं ने गेट में प्रदर्शन किया। स्कूल के ही छात्र राजीव रंजन ने बताया कि रोजाना बेवजह की डांट-फटकार से छात्र परेशान हैं, स्कूल में किसी भी तरह के कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाता।

छात्रों का यह भी कहना है कि, प्रिसिंपल हर कार्यक्रम रद्द करा देतीं हैं और बात-बात पर टीसी देने की धमकी छात्रों को दी जाती है। छात्रों ने बताया कि पिछले एक डेढ़ साल से छात्रों के प्रति उनका बर्ताव ऐसा ही है, जिससे वे मानसिक रूप से परेशान हैं।

‘शिकायत के बाद भी बर्ताव में बदलाव नहीं’

इसकी शिकायत छात्र-छात्राओं ने अपने परिजनों से की और गांव के सरपंच को भी जानकारी दी गई है। उन्होंने भी इस मामले में प्रिंसिपल से बात की लेकिन उनके बर्ताव में कोई बदलाव नहीं आया, उल्टे शिकायत करने पर छात्रों को ही प्रिंसिपल की तरफ से धमकी दी जाने लगी, जिसके बाद आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

मामले को लेकर जब प्रिंसिपल से बात करने की कोशिश की गई तब पता चला कि वे दो दिनों की छुट्टी पर हैं और कॉल भी नहीं उठा रही हैं। प्रदर्शन कर रहे स्कूली छात्रों का कहना है कि अगर प्रिंसिपल को हटाया नहीं जाता तो स्कूल से सारे छात्र-छात्राएं खुद अपनी टीसी ले लेंगे। यहां विधानसभा से लगे बरौदा गांव में संचालित हो रहे हाईस्कूल में 9वीं और 10वीं की क्लासेस लगती है और अब प्रिंसिपल की मनामानी रवैये के चलते ये प्रदर्शन किया जा रहा है।