नईदिल्ली : भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएस ओपन 2023 के पुरुष युगल के फाइनल में जगह बना ली है. बोपन्ना ने दमदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है. वे 43 साल और 6 महीने की उम्र में फाइनल में जगह बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. अभी तक किसी भी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में इस उम्र का खिलाड़ी नहीं पहुंच सका है.
भारत के स्टार खिलाड़ी बोपन्ना ने सेमीफाइनल में अपने पार्टनर मैथ्यू एबडेन के साथ गुरुवार को फ्रांस की जोड़ी पियरे ह्यूग्स हर्बर्ट और निकोलस माहुत को 7-6(7-3), 6-2 से हराया. यह मुकाबला करीब 1 घंटा 34 मिनटों तक चला. इससे पहले बोपन्ना की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में अमेरिकी जोड़ी को हराया था. बोपन्ना और एबडेन ने नथानिएल लैमन्स और जैक्सन विथ्रो को 7-6 (10), 6-1 से हराया था.
गौरतलब है कि बोपन्ना 13 सालों के बाद ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे है. इससे पहले वे साल 2010 में फाइनल में पहुंचे थे. 2010 में उनके पार्टनर पाकिस्तान के ऐसाम-उल-हक कुरैशी थे. बोपन्ना ने दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम के पुरुष युगल के फाइनल में जगह बनाई है. दिलचस्प बात यह भी है कि रोहन बोपन्ना साल 2017 में फ्रेंच ओपन के मिक्स्ड डबल्स चैंपिंयन बने थे. लेकिन वे अभी तक ग्रैंड स्लैम का मेंस डबल्स का खिताब नहीं जीत सके हैं. उन्होंने 43 साल और 6 महीने के उम्र में फाइनल में जगह बनाई है. वे ओपन युग में ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी हैं.
बता दें कि रोहन बोपन्ना और एबडेन का अब मेंस डबल्स के फाइनल में अमेरिका के राजीव राम और ब्रिटेन के जो सैलिसबरी से मुकाबला होगा. यह मैच आर्थर ऐश स्टेडियम में रात 9.30 बजे से खेला जाएगा. इसी स्टेडियम में रात 12.30 बजे से मेंस सिंगल्स का सेमीपाइनल मैच खेला जाएगा. इसमें नोवाक जोकोविच का सामना बेन शेल्टन से होगा. एक अन्य मुकाबले में कार्लोस एलकराज और डेनियल मेदवेदेव भिड़ेंगे.