छत्तीसगढ़

Asia Cup: कुलदीप वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर, IND vs SL मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

कोलंबो। एशिया कप 2023 के सुपर फोर में भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। अब टीम इंडिया सुपर फोर के अपने आखिरी मुकाबले में 15 सितंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी। वहीं, फाइनल में पहुंचने के लिए अब श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टक्कर है। यह दोनों 14 सितंबर को भिड़ेंगे, जो कि एक वर्चुअल नॉकआउट मुकाबला होगा। दोनों में से हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी। मंगलवार को भारत ने श्रीलंका के वनडे में लगातार 13 जीत का सिलसिला भी रोक दिया। 

श्रीलंका ने लगातार 13 वनडे जीते

हालांकि, श्रीलंका की टीम वनडे में लगातार सबसे ज्यादा जीत के मामले में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया ने जनवरी 2003 से मई 2003 के बीच लगातार 21 वनडे जीते थे। श्रीलंका लगातार 13 जीत के साथ दूसरे, जबकि दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान लगातार 12-12 जीत के साथ इसके बाद हैं। दक्षिण अफ्रीका ने दो बार 12-12 मैच जीतने का कारनामा किया है। पहली बार उन्होंने ऐसा फरवरी 2005 से जून 2008 के बीच और दूसरी बार सितंबर 2016 से फरवरी 2017 के बीच किया था। वहीं, पाकिस्तान ने लगातार 12 वनडे नवंबर 2007 से जून 2008 के बीच जीते थे।

लगातार सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीमें

कितने मैचटीमकब से-कब तक
21ऑस्ट्रेलियाजनवरी 2003 – मई 2003
13श्रीलंकाजून 2023 – सितंबर 2023
12दक्षिण अफ्रीकाफरवरी 2005 – अक्तूबर 2005
12पाकिस्ताननवंबर 2007 – जून 2008
12दक्षिण अफ्रीकासितंबर 2016 – फरवरी 2017

कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी

कुलदीप यादव ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 9.3 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट झटके। शानदार फॉर्म में चल रहे इस चाइनमैन स्पिनर ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भी कहर बरपाया था और पांच विकेट झटके थे। श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट लेने के साथ ही कुलदीप ने वनडे में 150 विकेट भी पूरे कर लिए। उन्होंने 88 मैचों में ऐसा किया। वह वनडे में सबसे तेज 150 विकेट हासिल करने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के अब्दुर रज्जाक के नाम था। रज्जाक ने 108 वनडे में ऐसा किया था। 

वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर (मैच)

स्पिनरमैच
कुलदीप यादव88
अब्दुर रज्जाक108
ब्रैड हॉग118
शाकिब अल हसन119
रवींद्र जडेजा129

सबसे तेज 150 विकेट पूरे करने वाले स्पिनर्स

ओवरऑल स्पिनर्स में कुलदीप चौथे नंबर पर हैं। वह वनडे में 150 विकेट पूरे करने वाले चौथे सबसे तेज स्पिनर हैं। इस लिस्ट में शीर्ष पर पाकिस्तान के सकलेन मुश्ताक हैं। मुश्ताक ने 78 मैचों में ऐसा किया था। वहीं, अफगानिस्तान के राशिद खान 80 मैचों के साथ दूसरे, श्रीलंका के अजंता मेंडिस 84 मैचों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। कुलदीप भारत की ओर से वनडे में दूसरे सबसे तेज 150 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज हैं। इस लिस्ट में शीर्ष पर मोहम्मद शमी हैं। उन्होंने 80 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था।

वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले स्पिनर (मैच)

स्पिनरमैच
सकलेन मुश्ताक78
राशिद खान80
अजंता मेंडिस84
कुलदीप यादव88
इमरान ताहिर89

Kuldeep Yadav finished with 4 for 43 in 9.3 overs, India vs Sri Lanka, Asia Cup Super Four, Colombo, September 12, 2023

वेलालगे ने भी बनाया रिकॉर्ड
इसके अलावा श्रीलंका के 20 साल के युवा ऑलराउंडर दुनिथ वेलालगे ने भी अपने प्रदर्शन से पूरी दुनिया को प्रभावित किया। वेलालगे ने 10 ओवर में 40 रन देकर पांच विकेट झटके। इसके बाद बल्लेबाजी में 46 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन की नाबाद पारी खेली। एक वक्त श्रीलंका ने 99 रन बनाकर छह विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद वेलालगे ने धनंजय डिसिल्वा के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी निभाई। ऐसा लग रहा था कि दोनों श्रीलंका को मैच जिता देंगे, लेकिन डिसिल्वा के आउट होने से श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई और टीम 172 रन पर ऑलआउट हो गई।

वेलालगे श्रीलंका के लिए किसी एक वनडे पारी में 40 से ज्यादा रन और पांच विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। इससे पहले सनथ जयसूर्या, दासुन शनाका और थिलन तुषारा ऐसा कर चुके हैं। वनडे एशिया कप में वेलालगे ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। मैच की बात करें तो कोलंबो में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 49.1 ओवर में 213 रन पर सिमट गई। कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। उन्होंने वनडे में 10 हजार रन भी पूरे किए। 48 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए।

श्रीलंका के लिए किसी एक वनडे में 40+ रन बनाने और पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी

प्रदर्शन
(गेंदबाजी और बल्लेबाजी)
खिलाड़ीखिलाफसाल
5/58 और 44(28)सनथ जयसूर्यावेस्टइंडीज1997
5/43 और 42(19)दासुन शनाकाआयरलैंड2016
5/40 और 42*(46)दुनिथ वेलालगेभारत2023
5/47 और 40(29थिलन तुषाराभारत2008

Dunith Wellalage struck in each of his first three overs, India vs Sri Lanka, Asia Cup Super Four, Colombo, September 12, 2023

भारत-श्रीलंका मैच में क्या हुआ?

इसके अलावा ईशान किशन ने 33 रन, केएल राहुल ने 39 रन, अक्षर पटेल ने 26 रन, शुभमन गिल ने 19 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। विराट कोहली तीन रन, हार्दिक पांड्या पांच रन, रवींद्र जडेजा चार रन, जसप्रीत बुमराह पांच रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव तो खाता भी नहीं खोल सके। श्रीलंका की ओर से वेलालगे ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए, जबकि चरिथ असलंका को चार विकेट मिले। महेश तीक्ष्णा ने एक विकेट लिया।

जवाब में श्रीलंका की टीम 41.3 ओवर में 172 रन पर सिमट गई। वेलालगे ने सबसे ज्यादा नाबाद 42 रन बनाए। इसके अलावा धनंजय डिसिल्वा ने 66 गेंदों में 41 रन की पारी खेली। बाकी श्रीलंकाई बल्लेबाज फेल रहे। पथुम निसांका ने छह रन, दिमुथ करुणारत्ने ने दो रन, कुसल मेंडिस ने 15 रन, सदीरा समरविक्रमा ने 17 रन, असलंका ने 22 रन, कप्तान दासुन शनाका ने नौ रन, तीक्ष्णा ने दो रन, कसुन रजिथा ने एक रन की पारी खेली। मथीशा पथिराना तो खाता भी नहीं खोल सके। भारत की ओर से कुलदीप ने चार, जबकि जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला।