छत्तीसगढ़

IND Vs SL : 33 पर श्रीलंका को सातवां झटका, मेंडिस पवेलियन लौटे, सिराज को छठी सफलता 

IND Vs SL Asia Cup Final Live: India Vs Sri Lanka ODI Match Today R Premadasa Stadium Pitch Weather Report

कोलंबो। एशिया कप का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 12 ओवर में 7 विकेट पर 39 रन बना लिए हैं। दुनिथ वेल्लालागे और दुशन हेमंथा क्रीज पर हैं।

सिराज ने 6 विकेट झटके हैं। उन्होंने चरिथ असालंका, सदीरा समरविक्रमा, पथुम निसांका, दसुन शनाका और कुसल मेंडिस को आउट किया।

सिराज ने चंमिडा वास के रिकॉर्ड की बराबरी की 
मोहम्मद सिराज ने वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 5 विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सिराज ने 5 विकेट के लिए 16 गेंदें ली। श्रीलंका के चामिंडा वास ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंदों पर ही 5 विकेट लिए थे।

श्रीलंका ने 16 रन पर 6 विकेट गंवाए
पहले खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने महज 12 रन के स्कोर पर छठा विकेट गंवा दिए है। ओपनर कुसल परेरा, कप्तान दसुन शनाका, सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असालंका जीरो पर आउट हुए, जबकि पथुम नसांका 2 और डी सिल्वा 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट 

  • पहला : (कुसल परेरा- 0 रन) : पहले ओवर की तीसरी बॉल पर जसप्रीत बुमराह ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा : (पथुम निसांका- 2 रन) : चौथे ओवर की पहली बॉल पर सिराज ने जडेजा के हाथों कैच कराया। जडेजा ने पॉइंट पर शानदार कैच पकड़ा।
  • तीसरा: (सदीरा समरविक्रमा- 0 रन): चौथे ओवर की तीसरी बॉल पर सिराज ने बोल्ड कर दिया।
  • चौथा : (चरिथ असालंका- 0 रन) : चौथे ओवर की चौथी बॉल पर सिराज ने ईशान किशन के हाथों कैच कराया।
  • पांचवां : (धनंजय डी सिल्वा- 4 रन) : चौथे ओवर की आखिरी बॉल पर सिराज ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया।
  • छठा : (दसुन शनाका- 0 रन) : छठे ओवर की चौथी बॉल पर सिराज ने बोल्ड कर दिया।
  • सातवां : (कुसल मेंडिस- 17 रन) : 12वें ओवर की दूसरी बॉल पर सिराज ने बोल्ड कर दिया।

आधे घंटे देरी से शुरू हुआ फाइनल
फाइनल शुरू होने में बारिश के कारण देरी हुई। फाइनल 3 बजे की जगह 3 बजकर 40 मिनट पर शुरू हुआ। टॉस होने के तुरंत बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई, जो बाद में तेज हो गई।

बूंदाबांदी शुरू होते ही आर प्रेमदासा स्टेडियम के ग्राउंड स्टॉफ ने मैदान को कवर कर दिया।

बूंदाबांदी शुरू होते ही आर प्रेमदासा स्टेडियम के ग्राउंड स्टॉफ ने मैदान को कवर कर दिया।

एक-एक बदलाव के साथ उतरीं दोनों टीमें फाइनल मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों में एक-एक बदलाव किए गए हैं। श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने चोटिल महीश तीक्षणा की जगह दुशन हेमंथ को खिलाया है, जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चोट के कारण बाहर हुए अक्षर पटेल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया है।

श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया।

श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान),​​​​​ पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालागे, दुशन हेमंथ, मथीश पथिराना और कसुन रजिथा।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।