नईदिल्ली : महादेव बुक ऐप मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इसके मालिक सौरभ चंद्राकर से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने करोड़ों रुपये की वसूली की मांग की थी. उसके अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ संबंधों का भी खुलासा हुआ है. प्रवर्तन निदेशालय इस मामले की जांच कर रहा है, जिसमें पता चला कि दाऊद इब्राहिम ने ही चंद्राकर को प्रोटेक्शन दिया था.
ईडी महादेव बैटिंग ऐप की जांच कर रहा है, जो अवैध सट्टेबाजी कराने वाली वेबसाइटों के लिए नए यूजर्स का इंतजाम करती है. जांच में पता चला कि फिरौती मांगने पर सौरभ चंद्राकर ने लॉरेंस बिश्नोई को भी धमकी दे दी थी. चंद्राकर ने धमकी भरे लहजे में लॉरेंस बिश्नोई से कहा था कि अगली बार गलती से भी फोन मत कर देना, नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा और फोन करके पैसे मत मांग लेना
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से भी संबंध
सूत्रों के मुताबिक, ईडी की जांच में निकला की महादेव ऐप के मालिक चंद्राकर के संबंध अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ हैं. दाऊद इब्राहिम ने ही महादेव एप के मालिक चंद्राकर को प्रोटेक्शन दिया. एजेंसी लगातार महादेव ऐप मामले में अपना शिकंजा कसती जा रही है. वहीं, सौरभ चंद्राकर की दुबई की एक पार्टी में बॉलीवुड के जाने-माने सितारे और अंडरवर्ल्ड के लोगों के भी शामिल होने का शक है. सौरभ चंद्राकर ने अपनी शादी में 200 करोड़ नगद खर्च किए थे और उसका
पूरा काला कारोबार 20 हजार करोड़ का है.
ईडी की छापेमारी में 417 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद
15 सितंबर को ईडी ने X (ट्विटर) पर बताया कि कोलकाता, भोपाल और मुंबई में महादेव ऐप के विभिन्न कार्यालयों पर छापेमारी की थी, जिसमें कुल 417 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई. सौरभ चंद्राकर के पार्टनर रवि उप्पल के खिलाफ भी ईडी कार्रवाई कर रही है. एजेंसी दोनों के खिलाफ 5 हजार करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है.
महादेव ऐप को दुबई से ऑपरेट किया जाता है. सौरभ ने इसी साल फरवरी में दुबई में लैविश शादी की थी, जिसमें 200 करोड़ रुपये खर्च किए गए. इस शादी समारोह में कई बॉलीवुड सेलीब्रिटीज शामिल हुए और जिन्होंने यहां परफॉर्मेंस दी उन्हें भी भारी रकम दी गई थी.