छत्तीसगढ़

एशिया कप 2023: विराट कोहली को एशिया प्लेइंग 11 में नहीं मिली जगह, इन नामों को जानकर चौंक जाएंगे

नईदिल्ली : भारतीय टीम ने रिकॉर्ड 8वीं बार एशिया कप जीता. टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया. बहरहाल, अब एशिया कप के बाद विजडन ने अपनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट बनाई है. इस टीम में विराट कोहली को जगह नहीं मिली है. दरअसल, एशिया कप में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक बनाया था. हालांकि, इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए. बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली को आराम दिया गया था. जबकि श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में विराट कोहली की बल्लेबाजी नहीं आई.

विजडन टीम ऑफ द टूर्नामेंट में विराट कोहली नहीं…

विजडन ने अपनी टीम में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल को चुना है. इसके बाद तीसरे नंबर पर श्रीलंकाई खिलाड़ी कुसल मेंडिस को जगह मिली है. जबकि चौथे नंबर पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को चुना गया है. केएल राहुल भी जगह बनाने में कामयाब रहे. इसके अलावा इस टीम ऑफ द टूर्नामेंट में बतौर ऑलराउंडर बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन, भारतीय दिग्गज हार्दिक पांड्या और श्रीलंका के दुनिथ वेललगे का जगह मिली है.

इन खिलाड़ियों को टीम में मिली जगह

इसके बाद भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव, पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और मोहम्मद सिराज जगह बनाने में कामयाब रहे. लेकिन विराट कोहली का विजडन टीम ऑफ द टूर्नामेंट में नहीं होना क्रिकेट फैंस को चौंका गया. विजडन टीम ऑफ द टूर्नामेंट में 6 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है. जबकि पाकिस्तान के 2 खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा श्रीलंका के 2 खिलाड़ी हैं. वहीं, बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन भी विजडन टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह बनाने में कामयाब रहे.

एशिया कप के बाद विजडन टीम ऑफ द टूर्नामेंट-

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, कुसल मेंडिस, मोहम्मद रिजवान, केएल राहुल, शाकिब अल हसन, हार्दिक पांड्या, दुनिथ वेललगे, हारिस रऊफ, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज.