नईदिल्ली : भारतीय टीम वर्ल्ड कप के लिए तैयार है. इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. वहीं, वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय फैंस की निगाहें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा शुभमन गिल जैसे उभरते खिलाड़ियों पर होंगी. बहरहाल, सोशल मीडिया पर शुभमन गिल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शुभमन गिल अपने वर्ल्ड कप ड्रीम और सफर के बारे में बात कर रहे हैं.
शुभमन गिल ने वीडियो में क्या कहा?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने शुभमन गिल का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शुभमन गिल कह रहे हैं कि जब भारतीय टीम ने साल 2011 में वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था, उस वक्त वह महज 10 साल के थे. लेकिन भारतीय टीम के चैंपियन बनने के बाद जिस तरह का माहौल था, उसे शब्दों में बयां करना आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि उस वक्त पहली बार मेरे जेहन में ख्याल आया कि मुझे देश के लिए क्रिकेट खेलना चाहिए. भारत के लिए वर्ल्ड कप खेलना हर बच्चे का सपना होता है, मेरा भी सपना रहा है.
टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाएंगे शुभमन गिल…
शुभमन गिल ने कहा कि मेरा फोकस भारतीय टीम को 12 साल बाद चैंपियन बनाने पर है. मेरी कोशिश टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा योगदान देना है. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप जीतना मेरे लिए सपने जैसा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा मुझे जहां मौके मिले हैं, मैंने अपना बेस्ट दिया है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर शुभमन गिल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर शुभमन गिल के वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.