छत्तीसगढ़

World Cup: आईसीसी ने प्राइज मनी का किया एलान, विजेता को मिलेंगे 33 करोड़ रुपये; देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आगामी पुरुष वनडे विश्व कप के लिए प्राइज मनी का एलान कर दिया है। आईसीसी ने टूर्नामेंट में प्राइज मनी का बजट 82.93 करोड़ रुपये (10 मिलियन अमेरिकी डॉलर) रखा है। विश्व कप की मेजबानी भारत के पास है। पांच अक्तूबर को गत विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को होगा। उद्घाटन और फाइनल दोनों मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होंगे।

आईसीसी ने शुक्रवार (22 सितंबर) को बताया कि विजेता टीम को 33.17 करोड़ रुपये (चार मिलियन अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे। फाइनल में हारने वाली टीम को 16.59 करोड़ रुपये (दो मिलियन अमेरिकी डॉलर) से संतोष करना पड़ेगा। ग्रुप चरण में सभी 10 टीमें राउंड-रॉबिन प्रारूप में एक-दूसरे से खेलेंगी। अंक तालिका में शीर्ष चार में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 2019 में भी इसी फॉर्मेट में टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था।

ICC Mens Cricket World Cup 2023 Prize money revealed How much money will the team winning the final get

Asia Cup 2023, Rohit Sharma, ODI World Cup 2023, India Squad Selection, Mindset, Work Load, Pull Sho- फोटो : सोशल मीडिया 

सेमीफाइनल में नहीं पहुंचने वाली टीमों को भी मिलेंगे पैसे
ग्रुप राउंड में मैच जीतने पर भी पुरस्कार राशि दी जाती है। टीमों को प्रत्येक जीत के लिए 33.17 लाख रुपये (40,000 अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे। ग्रुप स्टेज के अंत में जो टीमें नॉकआउट में पहुंचने में विफल रहेंगी, उनमें से प्रत्येक को 82.92 लाख रुपये (100,000 अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे।

किस राउंड में कितने रुपये मिलेंगे:

राउंड प्राइज मनी
विजेता33.17 करोड़ रुपये (चार मिलियन अमेरिकी डॉलर) 
उप-विजेता16.59 करोड़ रुपये (दो मिलियन अमेरिकी डॉलर)
सेमीफाइनल में हारने पर 6.63 करोड़ रुपये (800,000 अमेरिकी डॉलर)    
ग्रुप राउंड में बाहर होने पर 82.92 लाख रुपये (100,000 अमेरिकी डॉलर)
ग्रुप राउंड में हर मैच जीतने पर33.17 लाख रुपये (40,000 अमेरिकी डॉलर)
ICC Mens Cricket World Cup 2023 Prize money revealed How much money will the team winning the final get

अंतरिक्ष में वर्ल्ड कप ट्रॉफी – फोटो : ICC 

विश्व कप में होंगे 48 मुकाबले
विश्व कप के 13वें संस्करण में 10 टीमें ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। मेजबान भारत के अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और नीदरलैंड की टीमें खेलेंगी। 10 टीमों के बीच कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे। विश्व कप की शुरुआत से पहले प्रत्येक टीम 46 दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट के लिए तैयार होने के लिए दो अभ्यास मैच खेलेगी।