नईदिल्ली : एशियन गेम्स में भारतीय वीमेंस क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. टीम इंडिया 24 सितंबर को सेमीफाइनल मुकाबले खेलने उतरेगी. इससे पहले क्वॉर्टरफाइनल मैच में टीम इंडिया के सामने मलेशिया की चुनौती थी, लेकिन दोनों टीमों के बीच मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. हालांकि, भारतीय टीम रैंकिंग के आधार पर सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. भारत के अलावा श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने सेमीपाइनल के लिए क्वॉलीफाई किया है.
भारतीय वीमेंस टीम के सामने सेमीफाइनल में बांग्लादेश की चुनौती…
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सामने सेमीफाइनल में बांग्लादेश की टीम होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. जबकि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होगी. इससे पहले बांग्लादेश और हांगकांग के बीच क्वार्टर फाइनल मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा. लेकिन बांग्लादेश ने बेहतर वरीय टीम होने के कारण सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. वहीं, श्रीलंका ने क्वार्टर फाइनल मैच में थाईलैंड को 8 विकेट से हराया.
भारतीय वीमेंस टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर बैन के कारण पिछले मैच में नहीं खेल पाई थीं. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ सेमीपाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर मैदान पर नजर आएंगी. यह भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है.
ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में उतरेगी मेंस टीम…
भारतीय मेंस टीम एशियन गेम्स में ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में उतरेगी. दरअसल, भारतीय मेंस टीम को बेहतर रैंकिंग के कारण टीम इंडिया को सीधे क्वार्टरफाइनल में एंट्री मिली है. यानि, इस तरह भारतीय मेंस टीम सीधे क्वार्टरफाइनल खेलने उतरेगी. एशियन गेम्स मेंस क्रिकेट के सेमीफाइनल मुकाबले 6 अक्टूबर को खेले जाएंगे. जबकि इसके बाद 7 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद ब्रॉन्ज मेडल के लिए टीमें आमने-सामने होंगी.