छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 25 सितंबर से, सभी जिलों के प्रतिभागी होंगे शामिल, जानें क्या है सुविधा

रायपुर । छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में ब्लॉक स्तर में बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक अपनी प्रतिभा दिखाई। इसके बाद स्लेक्टेड खिलाड़ी जिला स्तरीय खेल में शामिल हुए। इसी क्रम में राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 25 से 27 सितंबर तक होगा। इसके लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने जिला से चयनित खिलाड़ियों को शामिल होने के लिए संबधित जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं।

राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन के संबंध में 24 सितंबर शाम 7 बजे सभी जिलों के दल मैनेजर और खेल अधिकारियों की बैठक सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गई है। बैठक में विधावार प्रतिभागी, मैनेजरों की सूची के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। जिला कलेक्टर्स से कहा गया है कि जिले से आने वाले प्रतिभागियों के दल में शामिल दल प्रभारी और उनके सहयोगी स्टॉफ, प्रतिभागियों (पुरूष और महिला), वाहन चालक, परिचालक एवं वाहन की जानकारी 22 सितंबर को शाम 5 बजे तक ई-मेल आईडी dir-sportsyw.cg@gov.in पर भेजें क्योंकि आने-जाने और खाने-पीने के सभी खर्च को जिला कलेक्टर देंगे। राज्य स्तर पर आने वाले प्रतिभागी दलों के साथ संबंधित एक-एक डिप्टी कलेक्टर और उप पुलिस अधीक्षक की ड्यूटी लगाई जाए। महिला प्रतिभागियों के लिए महिला कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए। प्रतिभागी को पहचान पत्र दिए जायेंगे। इसे पहचान पत्र के साथ ही यात्रा करना है। जिले के दल 24 सितंबर को शाम 6 बजे तक अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति दें। जिलों के दल मैनेजर प्रत्येक विधावार नियुक्त प्रभारी से समन्वय कर, प्रतिभागी, दल को सुव्यवस्थित रूप से प्रतिभागिता सुनिश्चित कराएं प्रतियोगिता आयोजन स्थल पर समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।