छत्तीसगढ़

वीडियो : विश्व कप के लिए भारत पहुंची बाबर आजम की पाकिस्तानी टीम, हैदराबाद में करेगी अपने अभियान की शुरुआत

नईदिल्ली : बाबर आजम की कप्तानी में विश्व कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तानी टीम भारत आ गई है। पाकिस्तान के खिलाड़ी दुबई होते हुए हैदराबाद आए। यहीं पर उसे अभ्यास मैचों के अलावा विश्व कप के शुरुआती मुकाबले खेलने हैं। एयरपोर्ट पर पाकिस्तान के खिलाड़ी फोटो और सेल्फी लेते हुए दिखाई है। इस दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी नजर आए। उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को चारों तरफ से घेर रखा था। बाबर आजम और उनके साथियों को बस से सीधे टीम होटल भेजा गया।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्यों को सोमवार (25 सितंबर) को वनडे विश्व कप के लिए भारतीय वीजा जारी कर दिया गया था। पाकिस्तान को 27 सितंबर को हैदराबाद पहुंचने से पहले दुबई में दो दिवसीय टीम बॉन्डिंग सत्र आयोजित करना था, लेकिन भारतीय वीजा पर अनिश्चितता के कारण इसे रद्द कर दिया गया।

हैदराबाद में नीदरलैंड और श्रीलंका से खेलेगा पाकिस्तान
पाकिस्तान को 29 सितंबर को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेलना है। इसके बाद यहीं उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन अक्तूबर को दूसरा अभ्यास मैच भी खेलना है। बाबर आजम की टीम छह अक्तूबर को विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में नीदरलैंड से मुकाबला होगा। इसी मैदान पर 10 अक्तूबर को श्रीलंका से खेलने के बाद टीम अहमदाबाद के लिए रवाना होगी। वहां 14 अक्तूबर को भारत से मुकाबला होगा।