छत्तीसगढ़

एशियन गेम्स 2023: स्क्वैश के बाद हॉकी में भी भारत ने पाकिस्तान को दी पटखनी, एकतरफा मैच में 10-2 से चटाई धूल

नईदिल्ली : एशियन गेम्स 2023 में भारतीय हॉकी टीम का पाकिस्तान का खिलाफ पूल-ए मैच में ऐतिहासिक प्रदर्शन देखने को मिला. भारत ने इस मैच को 10-2 के अंतर से जीतते हुए पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह को भी मुश्किल कर दिया. इस मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने पहले हॉफ से अपनी पकड़ को मजबूत करते हुए 2-0 से खत्म किया था. इसके बाद दूसरे हॉफ के खत्म होने पर स्कोर लाइन 4-0 तक पहुंच गई थी.

भारत के लिए इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सर्वाधिक 4 गोल दागे. वहीं वरुण भी 2 गोल करने में कामयाब रहे. इसके अलावा शमशेर, मनदीप, ललित और सुमित ने एक-एक गोल किया.

पहले 2 हॉफ में भारत ने बनाई 4-0 की बढ़त

हॉकी के इस अहम मैच में भारतीय टीम ने पहले हॉफ के 8वें मिनट में ही अपना पहला गोल दाग दिया था. इसके बाद 11वें मिनट में दूसरा गोल भी पेनल्टी स्ट्रोक में आ गया. दूसरे हॉफ की शुरुआत होने के साथ भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर से शानदार गोल किया. दूसरे हॉफ के अंत से ठीक पहले सुमित, ललित और गुरजंत ने शानदार जुगलबंदी दिखाते हुए चौथा गोल भी कर दिया. दूसरे हॉफ का अंत होने के बाद भारत इस मैच में 4-0 से आगे था.

पाकिस्तान ने तीसरे हॉफ में किए 2 गोल, भारत ने भी दागे 3 गोल

इस मैच के तीसरे हॉफ का खेल शुरू होने के साथ भारत ने अपनी लय को बरकरार रखते हुए पेनल्टी स्ट्रोक के जरिए अपना पांचवां गोल किया. वहीं इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से पेनल्टी स्ट्रोक में 1 गोल आया हालांकि भारत ने 2 और गोल करने के साथ स्कोर लाइन 7-1 पहुंचा दी थी. तीसरे हॉफ के खत्म होने से पहले पाकिस्तान ने एक और गोल करते हुए स्कोर लाइन को 7-2 कर दिया था.

भारत ने आखिरी क्वार्टर में किए 3 गोल और दर्ज की ऐतिहासिक जीत

भारत ने इस मैच के आखिरी क्वार्टर में अपनी लय को बरकरार रखते हुए 3 और गोल करने के साथ 10-2 के अंतर से इस मैच को खत्म किया. पाकिस्तानी टीम की तरफ से इस मुकाबले कई बेसिक गलतियां भी देखने को मिली. अब भारत को पूल ए में अपना आखिरी मुकाबला बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेलना है.

भारतीय हॉकी टीम का अब तक पूल-ए में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है और उन्होंने अपने सभी मुकाबलों में शानदार तरीके से जीत हासिल की है. भारत ने उज्बेकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच में 16-0 से जीत हासिल की. इसके बाद दूसरे मैच में भारत ने सिंगापुर की टीम को 16-1 से मात दी. वहीं तीसरे मैच में जापान की मजबूत टीम के खिलाफ 4-2 से रोमांचक जीत हासिल की.