नईदिल्ली : एशियन गेम्स में भारतीय कबड्डी टीम ने फाइनल में ईरान को हराकर गोल्ड अपने नाम कर लिया है. इस तरह भारत के खाते में एक और गोल्ड आया. भारत ने फाइनल मुकाबले में ईरान को 33-29 से शिकस्त देकर ऐतिहासिक गोल्ड जीता. फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन ईरान को हराकर सोना भारत के खाते में डाला.
मुकाबले में कुछ विवाद देखने को मिला, जिसके चलते कुछ देरी हुई और अंत में फैसला भारत के पक्ष में आया. खिलाड़ी और कोच के चलते मुकाबला कुछ देर निलंबित रहा था. इस तरह रोमांचक मुकाबले में भारत ने ईरान को हराकर गोल्ड अपने नाम कर लिया. एशियाई खेलों में लगातार भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.
भारतीय क्रिकेट टीम ने भी जीता गोल्ड
रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम ने भी गोल्ड अपने नाम कर लिया है. क्रिकेट का फाइनल मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया, जो बारिश के चलते रद्द हो गया. बारिश के कारण मुकाबले की एक पारी भी पूरी नहीं हो सकी थी. हालांकि मैच रद्द होने के बाद भारतीय टीम को रैंकिंग में ज़्यादा होने के चलते विजेता घोषित कर दिया गया.
बता दें कि इससे पहले हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला भारतीय क्रिकेट टीम ने भी गोल्ड अपने नाम किया था. महिला टीम ने फाइनल में श्रीलंका को 19 रनों से शिकस्त देकर भारत के लिए गोल्ड जीता था. अब पुरुष क्रिकेट टीम ने भी कमाल कर दिया है.
भारत ने पूरे किए 104 मेडल्स
गौरतलब है कि एशियाई खेलों में भारतीय दल ने 104 मेडल्स पूरे कर लिए हैं, जिसमें 28 गोल्ड, 35 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज शामिल हैं. भारत मेडल टैली में लगातार चौथे नंबर पर बना हुआ है. एशियाई खेलों में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब भारत ने 100 मेडल्स का आंकड़ा पार किया है.