छत्तीसगढ़

सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद क्रिस गेल के लिए क्या बोले रोहित शर्मा?

नईदिल्ली : भारत-अफगानिस्तान के बीच बुधवार को खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने इस मामले में क्रिस गेल को पछाड़ा. जब मैच के बाद उनसे इस रिकॉर्ड के बारे में बात की गई तो उन्होंने क्रिस गेल के लिए बेहद खास बात कही.

मैच के बाद रोहित शर्मा से पूछा गया कि क्या उन्हें पता है कि उन्होंने किस शख्स का रिकॉर्ड तोड़ा है तो रोहित ने फौरन जवाब दिया- ‘मेरे दोस्त क्रिस गेल का’. इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्रिस गेल के लिए वह क्या मैसेज देंगे. इस पर रोहित ने कहा, ‘यूनिवर्स बॉस तो यूनिवर्स बॉस हैं. इतने सालों में मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. हमने उन्हें सिक्स-हिटिंग मशीन के तौर पर देखा है. हम दोनों एक ही नंबर (45) की जर्सी पहनते हैं. तो नंबर-45 ने यह काम किया है. मुझे पता है कि वह हमारे लिए खुश होंगे.’

बता दें कि रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 84 गेंद पर 131 रन की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के जमाए थे. अब उनके कुल इंटरनेशनल छक्कों की संख्या 556 हो गई है. उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की 473 पारियों में यह आंकड़ा छुआ है. इस लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर मौजूद क्रिस गेल ने 483 मैचों में 553 छक्के जमाए थे.

‘नहीं सोचा था कि इस तरह छक्के लगा पाऊंगा’
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों का यह रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि जब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब उन्हें नहीं लगता था कि वह छक्के लगा पाएंगे. रोहित बोले, ‘मैंने जब यह गेम खेलना शुरू किया तो मैंने नहीं सोचा था कि मैं छक्के जड़ पाऊंगा. इन छक्कों की संख्या को छोड़िए. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस तरह छक्के लगाने की काबिलियत रखता हूं. निश्चित तौर पर ये इतने सालों की कड़ी मेहनत है. मैंने इन बीते सालों में जो कुछ किया है, उससे मैं बहुत खुश हूं. मैं यह काम आगे भी जारी रखना चाहता हूं.’