छत्तीसगढ़

IND vs PAK मैच से पहले मिली खुशखबरी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर हमले की धमकी देने वाला हुआ गिरफ्तार

अहमदाबाद। अहमदाबाद अपराध शाखा ने नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में विस्फोट की धमकी देने वाले एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। उसने यह धमकी ईमेल भेजकर दी थी। आरोपित का नाम करण मावी है। उसे राजकोट से गिरफ्तार किया गया।बीसीसीआई को एक धमकी भरा मेल भेजा गया था। आरोपित ने इसमें लिखा था कि 14 अक्टूबर 2023 को मोटेरा इलाके में स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में विस्फोट होगा, जिससे हर व्यक्ति कांप उठेगा। अपराध शाखा के अनुसार, वह मध्य प्रदेश के धार जिले का मूल निवासी है।

मावी को इससे पहले 2018 में दुष्कर्म, मानव तस्करी और आपराधिक धमकी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके खिलाफ धार के धामनोद पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा।

इसे लेकर इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। गुजरात पुलिस ने 29 सितंबर को धमकी देने के लिए प्रतिबंधित संगठन सिख फार जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।