छत्तीसगढ़

यह 1943 नहीं, बल्कि 2023 है, इजरायल की हमास को चेतावनी, कहा- आतंकी संगठन का मिटा देंगे नामोनिशान

तेल अवीव। इजरायल और आतंकवादी संगठन हमास के बीच में युद्ध छिड़ा हुआ है। हमास ने 7 अक्टूबर से अबतक इजरायल पर कई रॉकेट हमले किए। हालांकि, इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई की और हमास को अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी।

इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने हमास को चेतावनी देते हुए यहां तक स्पष्ट कर दिया कि यह 1943 नहीं, बल्कि 2023 है। हम वही यहूदी हैं, लेकिन हमारी क्षमताएं अलग हैं। आज के यहूदी लोगों के पास विभिन्न क्षमताएं हैं।

योव गैलेंट ने ब्रुसेल्स में 31 नाटो समकक्षों की बैठक में यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, हमें काफी नुकसान हुआ है, फिर भी कोई गलती न करें। यह 1943 नहीं, बल्कि 2023 है। हम वही यहूदी हैं, लेकिन हमारी क्षमताएं अलग हैं। इजरायल मजबूत है। हम एकजुट और शक्तिशाली हैं।

इजरायल के रक्षा मंत्री ने 31 नाटो समकक्षों को बच्चों, महिलाओं, पुरुषों और बुजुर्गों के खिलाफ आतंकवादी संगठन हमास के अत्याचारों की दास्तां भी सुनाईं। रिपोर्ट के मुताबिक, योर गैलेंट ने 7 अक्टूबर को हमास द्वारा हमले शुरू करने के बाद इजरायल को मिले वैश्विक समर्थन की सराहना की।

इजरायल ने हमास को बताया गाजा का ISIS

इस बीच, इजरायली रक्षा बलों ने हमास को गाजा का आईएसआईएस करार दिया। उन्होंने कहा कि गाजा का ‘आईएसआईएस’ हमारी सीमाओं पर मौजूद नहीं होगा। आईडीएफ हमास को नेस्तनाबूत कर देगा और हम अपने बच्चों के खून से सने हर आखिरी व्यक्ति का नामोनिशान मिटा देंगे।