छत्तीसगढ़

वर्ल्ड कप : 31 साल बाद शुरुआती दो मैच हारा ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका ने पिछले पांच वनडे 100+ रन से जीते

नईदिल्ली : दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप 2023 के 10वें मैच में ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 311 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने 106 गेंदों में आठ चौके और पांच छक्के की मदद से 109 रन की पारी खेली। वहीं, एडेन मार्करम ने 44 गेंदों में 56 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवर में 177 रन पर सिमट गई। मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। वहीं, मिचेल स्टार्क ने 27 रन बनाए।

पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह इस विश्व कप में लगातार दूसरी हार है। पहले मैच में उसे भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम की यह लगातार दूसरी जीत है। उसने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था। क्विंटन डिकॉक को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह उनका आखिरी विश्व कप भी है।

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार

ऑस्ट्रेलिया की यह विश्व कप में सबसे बड़ी हार है। इससे पहले उनकी सबसे बड़ी हार का रिकॉर्ड 118 रन का था। 1983 विश्व कप में भारत ने केम्सफोर्ड में ऑस्ट्रेलिया को 118 रनों से हराया था। कंगारू टीम साल 2000 के बाद चौथी बार विश्व कप में 200 के अंदर सिमट गई। इस विश्व कप के शुरुआती दोनों मैचों में टीम 200 रन नहीं बना सकी थी और 10 विकेट गिर गए थे। भारत के खिलाफ उसने 199 रन बनाए थे। इससे पहले ऐसा 2015 और 2011 विश्व कप में ऐसा हुआ था।

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार

  • 134 रन vs दक्षिण अफ्रीका, लखनऊ, 2023*
  • 118 रन vs भारत, केम्सफोर्ड, 1983
  • 101 रन vs वेस्टइंडीज, लीड्स, 1983
  • 89 रन vs पाकिस्तान, नॉटिंघम, 1979

साल 2000 के बाद विश्व कप में ऑल-आउट होने के वक्त ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम स्कोर

  • 151 vs न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2015
  • 176 vs पाकिस्तान, कोलंबो (आरपीएस), 2011
  • 177 vs दक्षिण अफ्रीका, लखनऊ, 2023* (इस मैच में)
  • 199 vs भारत, चेन्नई, 2023* (पिछला मैच)

1992 विश्व कप के बाद पहली बार शुरुआती दो मैच हारा ऑस्ट्रेलिया

यह 1992 विश्व कप यानी 31 साल बाद है जब ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के अपने शुरुआती दोनों मैच गंवाए हैं। 1992 विश्व कप में उसे शुरुआती दोनों मैच में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने ही हराया था। वहीं, यह विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की लगातार चौथी हार है। इस विश्व कप में दो मैच हारने के अलावा कंगारुओं को 2019 विश्व कप के राउंड रॉबिन लीग राउंड के उनके आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका ने हराया था। इसके बाद सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने शिकस्त दी थी। 

शानदार फॉर्म में दक्षिण अफ्रीका की टीम
दक्षिण अफ्रीका की टीम की यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 11 वनडे में नौवीं जीत थी। अफ्रीकी टीम ने अपने पिछले लगातार पांच वनडे 100 से ज्यादा रन के अंतर से जीते हैं। वहीं अगर बात की जाए दक्षिण अफ्रीका टीम की वनडे में पिछली छह जीत की तो इन पांच मैच के अलावा उन्होंने नीदरलैंड (अप्रैल) को भी 100 से ज्यादा रन के अंतर से हराया था। इस दौरान उसने नीदरलैंड को एक बार, ऑस्ट्रेलिया को चार बार और श्रीलंका को एक बार हराया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के चार कैच छोड़े।

दक्षिण अफ्रीका ने जो पिछले छह वनडे मैच जीते, उसमें जीत का अंतर

  • नीदरलैंड के खिलाफ 146 रनों से जीत हासिल की
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 रनों से जीत हासिल की
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 164 रन से मैच जीता
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 122 रनों से जीत हासिल की
  • श्रीलंका के खिलाफ 102 रनों से जीत हासिल की
  • ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से हराया (इस मैच में)

दक्षिण अफ्रीका की पारी

टॉस हारकर चपहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत शानदार रही थी। कप्तान तेम्बा बावुमा और क्विंटन डिकॉक के बीच पहले विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी हुई थी। बावुमा 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डिकॉक ने रसी वान डर डुसेन के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी निभाई। डुसेन भी 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। डिकॉक ने तूफानी पारी खेलते हुए 90 गेंदों में शतक जड़ दिया। यह उनके वनडे करियर का 19वां और इस विश्व कप में लगातार दूसरा शतक रहा। श्रीलंका के खिलाफ डिकॉक ने 100 रन की पारी खेली थी। 

डिकॉक आईपीएल में लखनऊ सुपरजाएंट्स से ही खेलते हैं। ऐसे में यह उनका होमग्राउंड भी है। डिकॉक का यह आखिरी विश्व कप है। इसके बाद वह संन्यास ले लेंगे। ऐसे में वह इस टूर्नामेंट को खास बनाने में लगे हुए हैं। डिकॉक ने 106 गेंदों में आठ चौके और पांच छक्के की मदद से 109 रन की पारी खेली। एडेन मार्करम ने 44 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन की पारी खेली। हेनरिच क्लासेन ने 27 गेंदों में 29 रन बनाए। डेविड मिलर 17 रन बनाकर आउट हो गए। मार्को यानसेन 26 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल को दो-दो विकेट मिले। जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और एडम जम्पा को एक-एक विकेट मिला।

ऑस्ट्रेलिया की पारी

312 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। 70 रन तक टीम ने छह विकेट गंवा दिए थे। मिचेल मार्श सात रन, डेविड वॉर्नर 13 रन, स्टीव स्मिथ 19 रन, जोश इंग्लिस पांच रन, ग्लेन मैक्सवेल तीन रन और मार्कस स्टोइनिस पांच रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मार्नस लाबुशेन ने मिचेल स्टार्क के साथ मिलकर 68 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को मार्को यानसेन ने तोड़ा। उन्होंने स्टार्क को डिकॉक के हाथों कैच कराया। स्टार्क 27 रन बना सके।

फिर केशव महाराज ने लाबुशेन को आउट किया। लाबुशेन अर्धशतक से चूक गए और 74 गेंदों में तीन चौके की मदद से 46 रन बना सके। इसके बाद तबरेज शम्सी ने पैट कमिंस (22) और जोश हेजलवुड (2) को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को 177 रन पर समेट दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से रबाडा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, मार्को यानसेन, तबरेज शम्सी और केशव महाराज को दो-दो विकेट मिले। लुंगी एनगिडी को एक विकेट मिला।