छत्तीसगढ़

जो कूद-कूदकर वहां गए, उनसे पूछिए…, तेजस्वी यादव ने सीट बंटवारे और जाति आधारित गणना पर एक बार फिर भाजपा को घेरा

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को एक बार फिर जाति आधारित गणना और लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि केंद्र सरकार को देश में जाति आधारित गणना करानी चाहिए। वहीं, सीट शेयरिंग पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कहीं कोई दिक्कत नहीं है।

तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए जातीय सर्वे पर बीजेपी के सवाल उठाने पर कहा कि उनके बोलने से फर्क पड़ने वाला नहीं है, हमने तो पहले भी कहा था कि उनको इन आंकड़ों पर विश्वास नहीं है तो उन्हें पीएम मोदी से पूरे देश में जातीय जनगणना कराने के लिए कहना चाहिए।

बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है, क्योंकि बीजेपी और भारत सरकार में बैठे लोग नहीं चाहते कि देश में जातीय जनगणना हो। हर कोई जानता है कि ये सर्वे वैज्ञानिक तरीके से किया गया है।

तेजस्वी यादव ने आने वाले लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग के मुद्दे को लेकर भी मीडिया के सामने अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर बिहार में कहीं कोई कठिनाई नहीं है।दिक्कत वहां (एनडीए/राजग) में होने वाली है, जो लोग कूद-कूदकर गए हैं या जिनको ले जाया गया है, वहां कौन-किसको क्या करेगा, पहले तो इस पर बात करनी चाहिए।

महागठबंधन जो बिहार में है उसका कोई मुकाबला है ही नहीं। कोई मुकाबला हो ही नहीं सकता। चाहे प्रधानमंत्री या अमित शाह 365 दिन भी यहां रहेंगे तो भी इसका मुकाबला नहीं कर सकते।