छत्तीसगढ़

इजरायल-हमास वॉर : इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका का बड़ा फैसला, अलर्ट पर दो हजार अमेरिकी सैनिक

वाशिंगटन। इजरायल और हमास के बीच पिछले 11 दिनों से जंग जारी है। हालातों को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन खुद इजरायल का दौरा करेंगे, लेकिन इसी बीच करीब 2,000 अमेरिकी सैनिकों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

सैनिकों को कहां किया जाएगा तैनात?

इन सैनिकों को कहां तैनात किया जाएगा, इसपर अभी पेंटागन ने कहा है कि अमेरिकी सेना को अलर्ट मोड पर तैयार रखा गया है, लेकिन इसे तैनात करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

पेंटागन की उप प्रेस सचिव सबरीना सिंह ने गेराल्ड आर. फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप की तैनाती को बढ़ाया गया है, जिसे जो अमेरिकी-यूरोपीय कमांड क्षेत्र में तैनात किया गया है और इसका छह महीने का समय पूरा होने वाला है।