छत्तीसगढ़

रिश्वत के बदले सवाल के आरोप पर तिलमिलाईं महुआ मोइत्रा, भाजपा सांसद के खिलाफ किया मानहानि का मुकदमा

नई दिल्ली। संसद में सवाल पूछने के बदले रिश्वत लेने का आरोप लगाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा भड़क गई हैं। वो इस मामले में मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गईं और मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

टीएमसी सासंद ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, वकील जय अनंत देहाद्राई और कई मीडिया संगठनों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। न्यायमूर्ति सचिन दत्ता के समक्ष मामले में 20 अक्टूबर को मामले पर सुनवाई होने की उम्मीद है। भाजपा सांसद दुबे और देहाद्राई ने दावा किया था कि मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के लिए रिश्वत ली थी।

दुबे ने रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि मोइत्रा नकदी और उपहारों के बदले बिजनेस टाइकून दर्शन हीरानंदानी की ओर से संसद में सवाल उठाने के लिए सहमत हुईं थी।