छत्तीसगढ़

IND vs BAN: जब वर्ल्ड कप में भारत को हराकर बांग्लादेश ने किया था बड़ा उलटफेर, हैरान रह गई थी पूरी दुनिया

नईदिल्ली : वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेलेगी. इस मैच के ज़रिए टीम इंडिया टूर्नामेंट में जीत का चौका लगाना चाहेगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वर्ल्ड कप जैसे स्टेज पर बांग्लादेश भारत को हाकर बड़ा उलटफेर कर चुकी है.दरअसल, 2007 के वनडे विश्व कप में बांग्लादेश ने भारत को पहली पारी में कम टोटल पर ऑलआउट कर करारी शिकस्त दी थी.

राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए 49.3 ओवर में सिर्फ 191 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. टीम के लिए ओपनर सौरव गांगुली ने 66 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में युवराज सिंह ने 47 रन स्कोर किए थे. वहीं कुल छह बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके थे, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी सहित तीन बल्लेबाज़ बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे. 

इस दौरान बांग्लादेश की ओर से मशरफे मुर्तजा ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा अब्दुर रज्जाक और मोहम्मद रफीक ने 3-3 विकेट अपने नाम किए थे. इस दौरान मर्तजा ने 9.3 ओवर में 38, रज्जाक ने 10 ओवर में 38 और रफीक ने 10 ओवर में 35 रन खर्चे थे. 

192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने 48.3 ओवर में 5 विकेट पर जीत अपने नाम कर ली थी. टीम के लिए मुश्फिकुर रहीम ने 56*, शाकिब अल हसन ने 53 और ओपनर तमीम इकबाल ने 51 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान भारत की ओर से मुनाफ पटेल और वीरेंद्र सहवाग ने 2-2 विकेट लिए थे. वहीं ज़हीर खान को 1 सफलता मिली थी. 

भारत के लिए बेहद ही खराब रहा था विश्व कप 

बता दें कि 2007 के विश्व कप में टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के तीन में 2 मैच गंवाकर बाहर हो गई थी. भारत को बांग्लादेश के अलावा श्रीलंका के हाथों भी 69 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. राहुल द्रविड़ की कप्तानी टीम इंडिया सिर्फ बरमूडा को 257 रनों से शिकस्त दे सकी थी.

2023 के विश्व कप में हो चुके दो उलटफेर 

गौरतलब है कि भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप 2023 में अब तक दो बड़े उलटफेर देखने को मिल चुके हैं. पहला उलटफेर अफगानिस्तान ने बीते रविवार (15 अक्टूबर) टूर्नामेंट के 13वें मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर किया. इसके बाद मंगलवार (17 अक्टूबर) को नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को टूर्नामेंट के 15वें मुकाबले में हराकर दूसरे उलटफेर को अंजाम दिया.