नईदिल्ली : भारतीय टीम वनडे विश्व कप 2023 का अगला मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ आज (19 अक्टूबर) खेलेगी. पुणे के इस मैदान पर भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली के वनडे आंकड़े बहुत शानदार हैं. उन्होंने इस मैदान पर वनडे की सात पारियों में 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. यानी इस मैदान पर खेलते हुए कोहली ने 7 पारियों में 5 बार 50 प्लस स्कोर बनाया है.
पुणे में विराट कोहली के बल्ले से जमकर रन बरसते हैं. उन्होंने 7 में सिर्फ एक पारी में सिंगल डिजिट स्कोर किया है. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में वनडे की सात पारियों में कोहली ने 64 की औसत और 91.99 के स्ट्राइक रेट से 448 रन स्कोर किए हैं, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहे हैं. इस दौरान कोहली के बल्ले से 37 चौको और 8 छक्के निकले हैं.
पुणे में कोहली की सात वनडे पारियां
- 61 (85 गेंद) रन
- 122 (105 गेंद) रन
- 29 (29 गेंद) रन
- 107 (119 गेंद) रन
- 56 (60 गेंद) रन
- 66 (79 गेंद) रन
- 7 (10 गेंद) रन.
ओवरऑल ऐसे हैं वनडे के आंकड़े
बता दें कि विराट कोहली अब तक 284 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं. इन मैचों की 272 पारियों में उन्होंने 57.56 की औसत से 13,239 रन स्कोर कर लिए हैं, जिसमें 47 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने 1241 चौके और 142 छक्के लगाए हैं.
विश्व कप में अजेय रही है टीम इंडिया, बांग्लादेश ने गंवाए 2 मैच
गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश की टीमें विश्व कप में अपने-अपने चौथे मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया ने अब तक खेले गए तीनों ही मुकाबलो जीत हासिल की है. वहीं, बांग्लादेश ने तीन में से 2 मुकाबले गंवाए हैं. शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली बांग्लादेश ने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की थी. इसके बाद टीम को इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी.