नईदिल्ली : वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हराया था. इसके बाद भारतीय टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया था. वहीं, अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली हार पर तत्कालीन भारतीय बैटिंग कोच संजय बांगर ने बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, संजय बांगर ने कहा कि उस हार के बाद महेन्द्र सिंह धोनी के अलावा ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में रोने लगे थे. भारतीय खिलाड़ी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे.
न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हुई टीम इंडिया…
न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में 18 रनों से हराया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 239 रन बनाए. इस तरह भारतीय टीम के सामने 240 रनों का लक्ष्य था. लेकिन भारतीय टीम 49.3 ओवर में 221 रनों पर सिमट गई. इस तरह टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने से चूक गई थी.
उस मुकाबले में क्या हुआ था…
दरअसल, न्यूजीलैंड के 239 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही थी. भारत के 3 बल्लेबाज 5 रनों के स्कोर पर पवैलियन लौट चुके थे. जबकि 4 बल्लेबाज 24 रनों के स्कोर पर पवैलियन का रूख कर चुके थे. हालांकि, इसके बाद महेन्द्र सिंह धोनी और रवीन्द्र जडेजा ने अच्छी पार्टनरशिप कर टीम इंडिया की मैच में वापसी करवाई, लेकिन टीम इंडिया मुकाबला नहीं जीत सकी. रवीन्द्र जडेजा 59 गेंदों पर 77 रन बनाकर पवैलियन लौटे. इस ऑलराउंडर ने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं, महेन्द्र सिंह धोनी 72 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए. इस मुकाबले में भारत के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके थे. न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ड और मिचेल सैंटनर को 2-2 कामयाबी मिली थी. लॉकी फर्ग्यूसन और जिम्मी नीशम ने 1-1 भारतीय खिलाड़ी को आउट किया.