छत्तीसगढ़

Asian Para Games 2023: एशियन पैरा गेम्स का हुआ आगाज़, 22 खेलों में 566 गोल्ड मेडल दांव पर; ऐसा है भारतीय दल

नईदिल्ली : चीन के हांगझू में एशियन गेम्स के आयोजन के बाद अब एशियन पैरा गेम्स 2023 शुरू हो चुके हैं. रविवार (22 अक्टूबर) शाम को इन खेलों की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की गई. इस बार एशियन पैरा गेम्स में 22 खेलों में कुल 566 गोल्ड दांव पर हैं. इन्हें हासिल करने के लिए 43 देशों के करीब 4000 पैरा एथलीट इन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं.

भारत ने भी इन खेलों के लिए 313 खिलाड़ियों का दल भेजा है, जो अब तक के एशियन पैरा गेम्स में सबसे बड़ा दल है. भारतीय खिलाड़ी 22 में से 17 खेलों में हिस्सा ले रहे हैं. भारत ने इस बार रोइंग, केनोइंग, लॉन बॉल, ताइक्वांडो और ब्लाइंड फुटबॉल जैसी स्पर्धाओं में भी अपने पैरा एथलीट उतारे हैं.

पैरा एशियन गेम्स 22 से 28 अक्टूबर तक खेले जाएंगे. बता दें कि यह एशियन पैरा गेम्स का चौथा संस्करम है. सबसे पहली बार 2010 में चीन के ग्वांग्झू में यह खेल आयोजित किए गए थे. इसके बाद 2014 में दक्षिण कोरिया के इंचन और 2018 में जकार्ता के पालेमबांग में आयोजित किए जा चुके हैं. चौथे पैरा एशियन गेम्स का आयोजन आधिकारिक तौर पर 9 से 15 अक्टूबर 2022 को होना था, लेकिन चीन में पिछले साल कोविड-19 संक्रमण फिर से फैलने के कारण इसे स्थगित करना पड़ गया था.

पैरा एशियन गेम्स में भारत का अब तक का प्रदर्शन
साल 2010 में हुए पैरा एशियन गेम्स में भारतीय दल ने 14 मेडल जीते थे. तब मेडल टेबल में भारत को 15वां स्थान मिला था. इसके बाद पैरा एशियन गेम्स 2014 में भी भारत 15वें स्थान पर रहा. पैरा एशियन गेम्स 2018 में भारत ने प्रदर्शन सुधारा और 9वां स्थान हासिल किया. इस बार पैरा एशियन गेम्स में भारत के टॉप-5 में रहने की उम्मीद की जा रही है.