छत्तीसगढ़

बांग्लादेश में मालगाड़ी से टकराई यात्री ट्रेन; एक दर्जन से ज्यादा की मौत, 100 घायल

ढाका : बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पास किशोरगंज में एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हेने की आशंका है। टक्कर में कई अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। दुर्घटना ढाका से लगभग 80 किलोमीटर दूर भैरब में हुई।

गोधुली एक्सप्रेस-मालगाड़ी से टकराई
जानकारी के मुताबिक, ढाका जाने वाली गोधुली एक्सप्रेस चट्टोग्राम की ओर जा रही एक मालगाड़ी से टकरा गई। दुर्घटना के बाद देश के अन्य हिस्सों के लिए ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। स्थानीय मीडिया ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की आशंका है। कई लोग अब भी ट्रेन के नीचे फंसे हुए हैं।

मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है
भैरब के एक अधिकारी सादिकुर रहमान ने बताया कि हमने 15 शव बरामद कर लिए हैं, कई घायल अब भी फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि अभी भी शवों को कुचले हुए और पलटे हुए डिब्बों के नीचे फंसे हुए देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि कम से कम 100 लोग घायल हुए हैं।

कई घायल क्षतिग्रस्त डिब्बों के नीचे दबे
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कई घायल क्षतिग्रस्त डिब्बों के नीचे दबे हुए हैं। अग्निशमन सेवा कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस अधिकारी सिराजुल इस्लाम ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि बचाव अभियान जारी है।