छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : आचार संहिता के बीच होगी व्यापमं की भर्ती परीक्षा, बनाए गए 13 केन्द्र, 5200 परीक्षार्थी होंगे शामिल

रायपुर : जिले में आचार संहिता के बीच व्यापमं की भर्ती परीक्षा होगी। इस भर्ती परीक्षा को लेकर बेमेतरा शहर के विभिन्न कॉलेज व स्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। कुल 13 परीक्षा केन्द्र में 5200 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा 29 अक्टूबर को दो पाली में होगी। इसे लेकर प्रशासन की तैयारी जारी है। शुक्रवार को इस परीक्षा की तैयारी को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक हुई।

जानकारी के अनुसार पहली पाली सुबह 10 से 12.15 बजे तक सहायक प्रबंधक (फील्ड ऑफिसर)/ कार्यालय सहायक /सामान्य सहायक/समिति प्रबंधक (नवीन संवर्ग) की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली दोपहर दो से शाम चार बजकर 15 मिनट तक कनिष्ठ प्रबंधक-2/ कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (ट्रेजरी विशेषज्ञ,/मुख्य लेखापाल), उप प्रबंधक / सहायक प्रबंधक की भर्ती परीक्षा होगी। इन भर्ती परीक्षा को लेकर व्यापमं ने अपने वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी कर दिया है।

 
परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी 

यह परीक्षा इसी माह 15 अक्टूबर रविवार को होने वाली थी। लेकिन, आचार संहिता लागू होने के कारण स्थगित कर दी गई थी। बाद में व्यापमं ने परीक्षा आयोजन को लेकर चुनाव आयोग से अनुमति मांगी। आयोग ने अनुमति दे दी है इसके बाद अब परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। व्यापमं ने परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के लिए गाइड लाइन भी जारी किया है। इसके अनुसार परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र, पहचान पत्र की मूल प्रति के साथ अनिवार्य रूप से आएंगे। परीक्षा कक्ष में मोबाइल, कैल्कुलेटर,  इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों एवं नकल आदि को रोकने सक्षम अधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों में गोपनीय सामग्री पहुंचाने व परीक्षा के बाद गोपनीय सामग्री सुरक्षित जमा करने पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। सभी केन्द्र में सुरक्षा बल तैनात किए जा रहे हैं।