छत्तीसगढ़

वर्ल्ड कप के बीच उठा सवाल, टीम इंडिया का कौन होगा अगल मुख्य कोच; यह दिग्गज खिलाड़ी रेस में सबसे आगे

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 में भारत का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। भारत ने अपने सभी पांचों मैच जीते हैं। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय गेंदबाज और बल्लेबाजों ने अभी तक सभी को प्रभावित किया है। हालांकि, वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। ऐसे में अगर वह दोबारा आवेदन नहीं करते हैं तो बीसीसीआई नए उम्मीदवारों का आवेदन मांगेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल द्रविड़ को विश्व कप के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से आराम दिया जाएगा। उनकी जगह हमेशा की तरह वीवीएस लक्ष्मण को मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सूर्यकुमार यादव को छोड़कर विश्व कप टीम के सभी खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा।

बीसीसीआई के एक सू्त्र ने पीटीआई से बात करते हुए बताया कि, राहुल के ब्रेक लेने पर वीवीएस लक्ष्मण हमेशा प्रभारी रहे हैं और विश्व कप के ठीक बाद टी-20 सीरीज के लिए यही स्थिति जारी रहने की संभावना है। अब पीटीआई की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि राहुल द्रविड़ के अनुबंध के समाप्त होने के बाद खाली मुख्य कोच के पद के लिए नए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

अगर ऐसा होता है तो वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के अगले मुख्य कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि वह पिछले कुछ समय से एनसीए सेटअप का हिस्सा रहे हैं, और जानते हैं कि टीम वर्तमान में अंदर-बाहर कैसे चलती है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है।