छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : दो नवंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, कांकेर में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

कांकेर : दो नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा कांकेर में होने वाली है जिसकी तैयारी के लिए भाजपा कार्यालय कमल सदन कांकेर में भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी नितीन नवीन ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की । नवीन ने बताया कि दो नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा होनी है जिसकी तैयारी अच्छे से करनी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के माध्यम से कार्यकर्ताओं मे जोश भरेंगे और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनता से अपील भी करेंगे। उन्होने कहा कि इस सभा में कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, केशकाल, सिहावा, डौण्डीलोहारा, धमतरी, बालोद, व गुण्डरदेही विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।

नितिन नवीन ने कांग्रेस के कर्ज माफी की घोषणा पर कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो भी घोषणाऐं कर रहे हैं हम उनसे बढ़कर ही देंगे। हम प्रदेश की जनता व किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगें। भाजपा का घोषणा पत्र कांग्रेस के 36 वादों की तरह सिर्फ कागज का पुलिंदा नहीं होगा। बल्कि संकल्प पत्र होगा जिसे हर हाल में पुरा करेंगे। कांग्रेस ने 36 वादों के नाम पर सत्ता हासिल करने के बाद प्रदेश की जनता के साथ छल किया है। पुराने घोषणाओं को तो पुरा किया नही और पुनः सत्ता प्राप्ति के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल घोषणा पर घोषणा किये जा रहे हैं । हम इनके 36 वादों की लिस्ट लेकर जनता के पास जाएंगे।