छत्तीसगढ़

बच्चों में डेंगू का खतरा बढ़ा, 23 की जांच में चार मिले पॉजिटिव; सबसे कम उम्र का रोगी एक महीने का शिशु

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते सप्ताह से तीन से चार मरीज औसतन रोजाना मिल रहे हैं। इनमें 60 फीसदी बच्चे हैं। शनिवार को बुखार के 23 मरीजों ने निजी और सरकारी लैब में जांच कराई, जिसमें से चार में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें से दो बच्चे हैं।

डेंगू के अभी कुल 110 मरीज हो गए हैं। इनमें से 63 बच्चे हैं। सबसे कम उम्र का मरीज एक महीने का शिशु है। इनमें बुखार के साथ उल्टी होने, पेट दर्द की परेशानी ठीक नहीं होने पर परिजनों ने इनकी जांच कराई थी। शनिवार को भी दहतोरा में नौ साल का बालक और बरौली अहीर में एक महीने के शिशु की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

खंदौली में 45 साल की महिला और ईदगाह में 31 साल की महिला में भी डेंगू मिला है। जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि डेंगू मरीजों में बच्चों की संख्या अधिक है। टीम ने इन सभी मरीजों के घर जाकर परिवार के सदस्यों और मरीज का हाल जाना है। एंटी लारवा का छिड़काव भी किया है। लोगों को पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने, आसपास जलभराव न होने देने और पानी ढककर रखने की सलाह भी दी है।