मुंबई : महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया है. आरक्षण की मांग कर रहे मराठा प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए हैं और विधायकों के आवास और दफ्तर को निशाना बना रहे हैं. बीड के माजलगांव तहसील में शरद पवार की पार्टी एनसीपी के विधायक प्रकाश सोलंकी के घर में आग लगाने के बाद अब प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार के पूर्व मंत्री जयदत्तजी क्षीरसागर के ऑफिस को आग के हवाले कर दिया है.
यही नहीं बीड विधानसभा क्षेत्र के विधायक संदीप क्षीरसागर के घर को भी मराठा आंदोलनकारियों ने अपना निशाना बनाया है. उग्र प्रदर्शनकारी संदीप क्षीरसागर के घर में घुस गए और 5 से 6 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. गुस्साई भीड़ यहीं नहीं रुकी और विधायक के घर में भी आग लगा दी.
महाराष्ट्र में मराठा आंदोलन की आग अब तेजी से फैलने लगी है. गुस्साए प्रदर्शनकारी अब विधायकों के घरों, दफ्तरों और व्यवसायों को निशाना बना रहे हैं. महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों से जो जानकारी सामने आ रही है उससे पता चलता है कि प्रदर्शनकारी अब आंदोलन को उग्र तरीके से आगे बढ़ाना चाहते हैं. मराठा आंदोलन को लेकर सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने शरद पवार गुट के कार्यालय को भी अपना निशाना बनाया है. इसके साथ ही एक विधायक के होटल (होटल सनराइज) को भी आग के हवाले कर दिया गया है.
क्यों नाराज हैं मराठा आंदोलनकारी?
मराठा आरक्षण को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से कोई स्पष्ट रुख सामने नहीं आया है. यही कारण है कि प्रदर्शनकारी अब सड़क पर उतर आए हैं और हर दल के नेताओं के घरों, दफ्तरों और व्यवसायों को निशाना बनाने लगे हैं. हिंसक भीड़ ने सोमवार को विधायक प्रकाश सोलंकी के घर, विधायक संदीप क्षीरसागर के घर, पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर के दफ्तर, शरद पवार गुट के बीड एनसीपी कार्यालय में आग लगा दी है. वहीं मजलगांव नगर पालिका को भी आग के हवाले कर दिया गया.