छत्तीसगढ़

AFG vs SL: श्रीलंका को हराने के बाद बेहद खुश दिखे अफगान कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी, कहा- मुझे अपनी टीम पर गर्व है

नईदिल्ली : अफगानिस्तान ने श्रीलंका को आसानी से हरा दिया. इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. अफगानिस्तान के सामने 242 रनों का लक्ष्य था. अफगान टीम ने 45.2 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के बाद अफगानिस्तान टीम प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. अब अफगानिस्तान के 6 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हैं. इस टीम को 3 मैचों में जीत मिली है, जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. बहरहाल, श्रीलंका को हराने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने अपनी बात रखी.

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने क्या कहा?

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि मुझे अपनी टीम पर गर्व है. जिस तरह हमारी टीम ने  तीनों डिपार्टमेंट में खेल दिखाया, काफा खुश हूं. खासकर, पिछले मैच के बाद काफी आत्मविश्वास मिला. इंग्लैंड को हराने के बाद हमारी टीम में आत्मविश्वास आया कि हम किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं. हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया. इसके अलावा हमारे कोट और बाकी कोचिंग स्टाफ काफी पसीना बहा रहे हैं. खासकर, हमारे कोच जोनाथन ट्रॉट काफी सकारात्मक इंसान हैं.

जोनाथन ट्रॉट की बातों ने मेरी मानसिकता बदलने का काम किया- हशमतुल्लाह शाहिदी

हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले जोनाथन ट्रॉट की बात ने मेरी मानसिकता बदलने का काम किया. बतौर कप्तान आपको आगे से लीड करना होता है, और मैं ऐसी ही करने की कोशिश कर रहा हूं. साथ ही  हशमतुल्लाह शाहिदी ने भारतीय फैंस का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान फैंस के अलावा भारतीय फैंस से काफी सपोर्ट मिला है. इसके लिए भारतीय फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा.