छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : अंतागढ़-रायपुर पैसेंजर ट्रेन में आई तकनीकी खराबी, रास्ते में रुकी गाड़ी, यात्री परेशान, अर्जेन्ट काम होने से पैदल निकले कई लोग

बालोद. अंतागढ़ से रायपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में तकनीकी खराबी के चलते भैंसबोड़ के पास रुक गई. सुबह 6:30 से बालोद जिला के भैंसबोड़ स्टेशन के पास गाड़ी रुकने से ट्रेन में सवार यात्री परेशान होते रहे. रोजमर्रा या ड्यूटी आने जाने वाले यात्रियों को इससे सबसे ज्यादा परेशानी हुई है. फिलहाल ट्रेन में आई तकनीकी खराबी को सुधारने में विभाग के टैक्नीशियन जुटे हुए हैं. वहीं कई यात्री प्राइवेट गाड़ियां बुलाकर अपनी मंजिल की ओर रवाना हो गए हैं. तो कई अब भी मझधार में फंसे हुए हैं.

इनमें से कई यात्रियों को अपने काम से दुर्ग, भिलाई, रायपुर जाना था, वे सब परेशान हैं. इसमें से कई यात्री अर्जेन्ट काम होने के चलते अपना सामान लेकर बस स्टैंड तक पैदल निकल गए. कुसुमकसा से भिलाई जा रही नेहा साहू हाईटेक हॉस्पिटल नेहरु नगर में जॉब करती हैं, उन्होंने बताया कि मैं कुसुमकसा से ट्रेन में बैठी हूं. 12 बजे मेरी शिफ्ट है. ट्रेन का सफर सस्ता है इसलिए ट्रेन से आना जाना करते हैं. लेकिन ट्रेन 6:30 से खराब हो गई है. जिससे काफी परेशानी हो रही है.

यात्री नीलिमा ने बताया कि वह लॉ की छात्रा हैं. अपने निजी काम से मंडला जा रही थी. उसकी दुर्ग से बस है, लेकिन ट्रेन भैंसबोड़ गांव के पास खराब होने से उनकी बस छूट गई है. काफी परेशानी हो रही है.