नईदिल्ली : 2023 वनडे वर्ल्ड कप का 31वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन के लिए यह मैदान होम ग्राउंड माना जा रहा है. दरअसल, यहां शाकिब ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बहुत मैच खेले हैं. ऐसे में उन्हें अपार समर्थन मिलने की उम्मीद है.
वनडे में हेड टू हेड आंकड़े
वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक पाकिस्तान और बांग्लादेश का सामना कुल 38 बार हुआ है. इस दौरान पाकिस्तान ने 33 मैच जीते हैं. वहीं पांच मैचों में बांग्लादेश ने उलटफेर किया है. इससे पहले 2023 एशिया कप में दोनों टीमें भिड़ी थीं. तब पाकिस्तान ने आसानी से बाजी मारी थी. वहीं 2019 विश्व कप में भी पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी.
लय से भटके हुए हैं बांग्लादेश के खिलाड़ी
वर्ल्ड कप के आगाज से पहले बांग्लादेश को एक मजबूत टीम के रूप में देखा जा रहा था. इसका कारण था कि बांग्लादेश के पास भारतीय परिस्थितियों के साथ सामंजस्य बैठाने वाले कई खिलाड़ी मौजूद हैं और उनके पास शानदार स्पिनर्स हैं. हालांकि, टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है. टूर्नामेंट में अब तक बांग्लादेश ने सिर्फ एक मैच जीता है और उसे नीदरलैंड के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा है.
लगातार चार मैच हार चुकी है पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम भी वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार मानी जा रही थी. हालांकि, अपने खराब प्रदर्शन से बाबर सेना ने कई पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों को गलत साबित किया है. विश्व कप में जीत के साथ आगाज करने वाली पाकिस्तान टीम लगातार चार मैच हार चुकी है. ऐसे में सेमीफाइनल की उम्मीदों को जीवित रखने के लिए पाकिस्तान को हर हाल में यह मैच जीतना होगा.