छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : मनीष त्रिपाठी पर लगा फर्जी नामांकन पत्र दाखिल करने का आरोप, अब अमित जोगी से मांगा जवाब

मुंगेली। मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव रोचक मोड़ पर आ गया है।धर्मजीत सिंह के भाजपा में चले जाने के बाद मनीष त्रिपाठी ने अभी तक जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) पार्टी का झंडा उठाये रखा था।परंतु अब अब कांग्रेस छोड़कर जेसीसीजे में आये सागर सिंह बैस को उम्मीदवार बना दिया गया है।

मनीष त्रिपाठी को दरकिनार कर देने से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। जहां पर जेसीसीजे की ओर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को शिकायत की गई है कि किसी मनीष त्रिपाठी द्वारा जेसीसीजे से अपना नाम निर्देशन फार्म जमा किया गया है, वह फर्जी है। शिकायत में कहा गया है कि मनीष त्रिपाठी द्वारा नाम निर्देशन में जमा किए गए फार्म ए और फार्म बी में पार्टी के अध्यक्ष अमित जोगी और पार्टी के महासचिव महेश देवांगन के फर्जी हस्ताक्षर और पार्टी की फर्जी सील का इस्तेमाल किया गया है। 

खुद को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बताया गया है। शिकायत में जालसाजी और कूटरचना का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं इस पूरे मामले पर जब जेसीसीजे के लोरमी विधानसभा प्रभारी मनीष त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने पूरे मामले में पार्टी प्रमुख अमित जोगी पर गंभीर आरोप लगाये हैं।

मनीष त्रिपाठी का कहना है कि अमित जोगी ने स्वयं लोरमी में आकर मुझे सभी कार्यकर्ताओं के सामने बी फार्म दिया था। जिसकी फोटो भी मेरे पास है। मनीष त्रिपाठी ने कहा कि अब अमित जोगी को ये बताना होगा कि उनका दस्तखत फर्जी है या असली है। मनीष त्रिपाठी ने कहा कि जिस दिन अजीत जोगी ने पार्टी का गठन किया था। उस दिन से वो पार्टी के सदस्य हैं। मनीष ने कहा कि मेरे नामांकन रैली में पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति के अध्यक्ष तिलक राम देवांगन खुद मौजूद थे। ऐसे में मेरा फार्म कैसे फर्जी हो सकता है।